Breaking News featured देश

भारत ने किया MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, जमीन से हवा में मार करने में सक्षम

132793db bb5f 4c5f 9205 3e4685e84c98 भारत ने किया MRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण, जमीन से हवा में मार करने में सक्षम

नई दिल्ली। भारत का आए दिन अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति बनी रहती है। जिसके चलते भारत इस समय अपनी रक्षा प्रणली को और अधिक मजबूत करने में लगा हुआ है। जिसके चलते आए दिन मिसाइलों का सफल परीक्षण किया जा रहा है। इसके साथ ही भारत ने अब स्वदेशी मिसाइल बनानी भी शुरू कर दी हैं। एक के बाद के कई मिसाइलों का परीक्षण हो चुका है जो सीधे जमीन से हवा में वार करती हैं। बुधवार को भी एक ऐसी मिसाइल MRSAM का ओडिसा के तट से सफल परीक्षण किया गया है। रक्षा सूत्रों ने इस बारे में बताया कि एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परीक्षण स्थल-एक में ‘ग्राउंड मोबाइल लांचर’ से तीन बजकर 55 मिनट पर यह मिसाइल दागी गयी और इसने पूरी सटीकता से लक्ष्य को भेद दिया।

भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने एमआरएसएएम का निर्माण किया-

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षण को लेकर डीआरडीओ की टीम को बधाई दी है। सतह से हवा में मार करने वाली मध्य दूरी की इस मिसाइल को डीआरडीओ और आईएआई, इजराय की तरफ से भारतीय सेना के लिए तैयार किया गया है। इससे पहले एक मानव रहित यान (यूएवी) ‘बंशी’ को हवा में उड़ान के लिए भेजा गया और एमआरएसएएम ने इसे सटीकता से निशाना बनाया। भारत डायनामिक्स लिमिटेड ने एमआरएसएएम का निर्माण किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना में इसको शामिल करने से रक्षा बलों की लड़ाकू क्षमता में और बढ़ोतरी होगी। सूत्रों ने बताया कि परीक्षण के लिए मिसाइल दागे जाने के बाद से समुद्र में इसके गिरने तक विभिन्न रडार और अन्य उपकरणों के जरिए इसकी निगरानी की गयी। राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल छोड़े जाने के पहले बालासोर जिला प्रशासन ने परीक्षण स्थल के ढाई किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 8100 से ज्यादा लोगों को बुधवार सुबह पास के आश्रय केंद्र में पहुंचा दिया था।

Related posts

42 लाख सरकारी शिक्षकों के प्रशिक्षण की राष्‍ट्रीय पहल ‘निष्‍ठा’ की शानदार शुरुआत: निशंक

bharatkhabar

Petrol Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का नया रेट

Yashodhara Virodai

ऐसी जगह तस्करों ने छुपाई थी अवैध शराब, पुलिस के भी उड़े होश

Shailendra Singh