Breaking News यूपी

लखनऊ में डायरिया का प्रकोप, कई बच्चे चपेट में

लखनऊ में डायरिया का प्रकोप, 100 से अधिक चपेट में

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूषित पानी का कहर डायरिया के रूप में देखने को मिल रहा है। जहां उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लखनऊ के बालू अड्डा कॉलोनी का यह मामला स्वास्थ्य विभाग को परेशान करने वाला साबित हुआ। यहां दूषित पानी पीने के बाद 80 लोग बीमार पड़ गए, जबकि दो की मौत हो गई।

दरअसल सोमवार को लखनऊ के बालू अड्डा क्षेत्र में संजय गांधी नगर में अचानक कई लोग बीमार हो गए। इनमें से ज्यादातर छोटे बच्चे थे, 12 बच्चों की हालत बिगड़ गई और तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। डायरिया की चपेट में आने से दो की मौत भी हो गई, अचानक बच्चों की तबीयत बिगड़ने से माता-पिता भी परेशान हो गए। आनन-फानन में तुरंत बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, इलाके के रहने वाले लोगों के अनुसार कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। बदबूदार पानी आता है, जिससे अब छोटे बच्चों में कई तरह की दिक्कतें देखी जा रही है। उल्टी दस्त जिसमें सबसे सामान्य समस्या निकलकर सामने आई।

पूरी घटना सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत क्षेत्र में पहुंची और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। इस दौरान जरूरी दवाएं में आम लोगों को बांटी गई। सभी लोगों को दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें पानी उबालकर पीने की बात सबसे प्रमुखता से बताई गई। इसके अलावा कंट्रोल रूम नंबर 0522 2622080 भी जारी किया गया, विभाग की टीम ने बताया कि उल्टी, दस्त, बुखार जैसी समस्या होने पर तुरंत ही इस नंबर पर सूचना दें। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर पहुंचेगी और जरूरी मदद दी जाएगी।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मारा

Samar Khan

अपनी ही सरकार में बीजेपी के विधायक श्याम प्रकाश ने जताई लाचारी, कही यूनियन बनाने की बात

Trinath Mishra

सुशांत और दिशा की मौत के बीच कनेक्शन की जांच करेगी सीबीआई

Samar Khan