Breaking News featured जम्मू - कश्मीर देश राज्य

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मारा

जम्मू-कश्मीर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। जिसके बाद इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई गई हैं। जिसको लेकर इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

सुरक्षाबलों ने सूचना पर की कार्रवाई

सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल आतंकवादियों के ठिकाने के करीब पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमे एक आतंकी मार गिराया गया। जानकारी के मुताबिक अभी भी मुठभेड़ चल रही हैं। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकी मारा गया। जिसके बाद अभी भी तालाशी अभियान जारी हैं।

श्रीनगर एनकाउंटर में ढेर हुए थे 3 आतंकी

बता दें कि इससे पहले 17 सितंबर को श्रीनगर के बटमालू इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया था। गोलीबारी में एक नागरिक की भी मौत हुई थी। डीजीपी दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस साल सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में सात ऑपरेशनों में 16 आतंकवादियों को मार गिराया। इस साल कुल 72 ऑपरेशन में 177 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इनमें पाकिस्तान से जुड़े कई विदेशी आतंकी भी शामिल हैं।

 

Related posts

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मिला ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब

Ankit Tripathi

लखनऊः अटल की अस्थियों का विसर्जन 23 अगस्त को झूलेलाल वार्टिका, गोमती नदी पर होगा

mahesh yadav

शाहजहाँपुर-भारी तादात में बने और अधबने तमंचे बरामद, थाना सिंधौली क्षेत्र इलाके का मामला

piyush shukla