Breaking News यूपी

मंगलवार को सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ प्रभावित लोगों का जानेंगे हाल

मंगलवार को सीएम योगी का हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ प्रभावित लोगों का जानेंगे हाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई जिले इन दिनों बाढ़ की चपेट में है। सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में सरकारी मदद तेजी से पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। इसी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।

सोमवार को सीएम योगी औरैया जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद वहां कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री भी वितरित की गई। उनसे मुलाकात करके सीएम ने हालचाल जाना और अधिकारियों को सभी जरूरी मदद पहुंचाने के दिशा निर्देश जारी किए।

सीएम योगी के मंगलवार के कार्यक्रम पर नजर डालें तो वह हमीरपुर जिले में रहेंगे और यहां बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण उनके द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री भी वितरित की जाएगी। अब्दुल सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई होगी। इस पूरे कार्यक्रम के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जालौन की तरफ रवाना हो जाएंगे।

Related posts

कोरोना के बाद लखनऊ के दो बच्चों में इस नए वायरस की पुष्टि, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

गाड़ी के पीछे जाति लिखने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई, लखनऊ में सक्सेना जी की गाड़ी का कटा पहला चालान

Aman Sharma

स्‍वच्‍छता का पाठ पढ़ाएगी बोलने वाली डस्‍टबिन, पुराने मास्‍क को भी करेगी नष्‍ट

Shailendra Singh