धर्म

आज का पंचांग: मंगलवार को करें हनुमान जी की पूजा, जानें शुभ मुहूत, ऐसे करें पूजा

today panchang आज का पंचांग: मंगलवार को करें हनुमान जी की पूजा, जानें शुभ मुहूत, ऐसे करें पूजा

आज 10 अगस्त यानि मंगलवार है। आज के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है। मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा करने से सारे कष्ट दूर होते हैं ।

हनुमान जी थे राम भक्त

ऐसी माना गया है कि भगवान हनुमान बहुत जल्दी प्रसन्न होने वाले देवता हैं। हनुमान जी राम भक्त हैं और उनकी शरण में जाने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं। बजरंगबली कलयुग के देवता हैं। भगवान राम के भक्त हनुमान अपने भक्तों की हर विपदा को दूर करते हैं।

पंचमुखी रूप किया था धारण

हनुमान जी के पंचमुखी रूप धारण करने के पीछे एक कथा प्रचलित है जिसके मुताबिक जब राम के साथ युद्ध में रावण को अपनी हार का आभास हुआ तो उसने अपने भाई अहिरावण से मदद मांगी। तब अहिरावण ने माया जाल से श्रीराम की पूरी सेना को सुला दिया और राम-लक्ष्मण को बंधक बनाकर पाताल लोक में लेकर चला गया। जब सभी को होश आया तो विभीषण इस पूरी चाल को समझ गए और उन्होंने हनुमानजी को पाताल लोक जाने को कहा। इसके बाद हनुमान जी श्रीराम और लक्ष्मण की तलाश में पाताललोक जा पहुंचे थे जहां उन्होंने सबसे पहले मकरध्वज को हराया, और फिर अहिरावण से भिड़ने जा पहुंचे। लेकिन अहिरावण ने 5 दिशाओं में दीए जला रखे थे और उसे वरदान था कि जो भी यह 5 दीए एक साथ बुझा देगा वही उसका वध कर पाएगा। तब ऐसी परिस्थिति देख हनुमान जी ने पंचमुखी रूप धारण किया था और दीए बुझाकर अहिरावण का वध कर दिया था। इन पंच मुखों में उत्तर दिशा में वराह मुख, दक्षिण दिशा में नरसिंह मुख, पश्चिम में गरुड़ मुख, आकाश की तरफ हयग्रीव मुख और पूर्व दिशा में हनुमान मुख है।

हनुमान जी की करें पूजा

पंचमुखी हनुमान जी की पूजा का अत्यंत लाभ मिलता है। कहते हैं अगर घर में पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा या तस्वीर लगाकर पूजा की जाए तो मंगल, शनि, पितृ व भूत दोष से मुक्ति मिल जाती है। लेकिन ध्यान रखें कि यह प्रतिमा या तस्वीर दक्षिण दिशा में ही लगानी चाहिए। साथ ही इनकी पूजा से जीवन में आने वाले हर तरह के संकट दूर हो जाते हैं।

 

 आज का पंचांग

आज की तिथि- द्वितीया – 18:08:11 तक
आज का नक्षत्र – मघा – 09:53:10 तक
आज का करण – बालव – 06:36:21 तक, कौलव – 18:08:11 तक
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – परिघ – 20:28:35 तक
आज का वार – मंगलवार

 

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:47:10
सूर्यास्त – 19:05:25
चन्द्रोदय – 07:14:00
चन्द्रास्त – 20:34:59
चन्द्र राशि – सिंह

 

हिन्दू मास एवं वर्ष

शक सम्वत – 1943 प्लव
विक्रम सम्वत – 2078
काली सम्वत – 5123
दिन काल – 13:18:15
मास अमांत – श्रावण
मास पूर्णिमांत – श्रावण
शुभ समय – 11:59:41 से 12:52:54 तक

 

अशुभ मुहूर्त

दुष्टमुहूर्त – 08:26:49 से 09:20:02 तक
कुलिक – 13:46:07 से 14:39:20 तक
कंटक – 06:40:23 से 07:33:36 तक
राहु काल – 15:45:51 से 17:25:38 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 08:26:49 से 09:20:02 तक
यमघण्ट – 10:13:15 से 11:06:28 तक
यमगण्ड – 09:06:43 से 10:46:30 तक
गुलिक काल – 12:26:17 से 14:06:04 तक

Related posts

2 अप्रैल 2022 का पंचांग: चैत्र नवरात्र आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

8 जनवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul

कट्टरपंथियों के आगे इमरान खान ने टेके घुटने कृष्ण मंदिर पर लगाया बैन..

Mamta Gautam