featured यूपी

वाराणसी: चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी: चलती ट्रेन पर गिरा पेड़, पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी: जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। यहां चलती ट्रेन पर एक सूखा पेड़ आ गिरा। पेड़ गिरने से ओएचई तार टूट गया और ट्रेन के इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया। यह हादसा सारनाथ और कादी पुर के रेलवे स्टेशनों के बीच में हुआ। ओएचई तार टूटने के बाद ट्रेन को हटाने के लिए डीजल इंजन से ट्रेन को हटाया गया। इस कार्य के दौरान लगभग चार घंटे रेल मार्ग बाधित रहा।

वाराणसी में सुबह के समय मुजफ्फरपुर की तरफ जा रही बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के उपर एक सूखा पेड़ गिर गया। सारथान और कादीपुर के बीच गांव पियरी के पास खंभा-191 के पास ओएचई तार टूट गए। तारों को तोड़ता हुआ पेड़ इंजन के उपर गिरा। घटना के बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत डीजल इंजन मंगाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान रेल मार्ग लगभग चार घंटे बाधित रहा।

Related posts

जेलेंस्की ने किया ऐलान यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता, दो क्षेत्रों पर समझौते के संकेत

Rahul

बंगाल: चुनावी राज्यों में कोरोना का असर नहीं?, जाने क्या है वजह ?

Saurabh

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया फर्जी

shipra saxena