featured Sputnik News - Hindi-Russia दुनिया भारत खबर विशेष

जेलेंस्की ने किया ऐलान यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता, दो क्षेत्रों पर समझौते के संकेत

ds जेलेंस्की ने किया ऐलान यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता, दो क्षेत्रों पर समझौते के संकेत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अब NATO की सदस्यता नहीं लेगा।

यह भी पढ़े

Punjab Election 2022 Result Live Updates: AAP उम्मीदवार जीवनजोत सिद्धू ने दी नवजोत सिंह सिद्धू को मात

 

उन्होंने यह भी कहा- वे दो अलग-अलग रूसी समर्थक क्षेत्रों (डोनेट्स्क और लुहांस्क) की स्थिति पर ‘समझौता’ करने के लिए तैयार हैं, जिसे राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने 24 फरवरी को हमला शुरू करने से ठीक पहले आजाद घोषित किया था और मान्यता दी थी। ये वही मुद्दे हैं, जिन्हें रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की जड़ माना जा रहा है। रूस को शांत करने के उद्देश्य से उन्होंने ये फैसला लिया है।

ds जेलेंस्की ने किया ऐलान यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता, दो क्षेत्रों पर समझौते के संकेत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा कि NATO यूक्रेन को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। गठबंधन (NATO) विवादास्पद चीजों और रूस के साथ टकराव से डरता है। NATO की सदस्यता का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि वह ऐसे देश का राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते, जो घुटनों के बल कुछ मांग रहा हो।

indian army 1603890403 जेलेंस्की ने किया ऐलान यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता, दो क्षेत्रों पर समझौते के संकेत

रूस ने कहा है कि वह नहीं चाहता कि पड़ोसी यूक्रेन NATO में शामिल हो। रूस NATO के विस्तार को एक खतरे के रूप में देखता है, क्योंकि वह अपने दरवाजे पर इन नए पश्चिमी सहयोगियों की सेना नहीं चाहता है।

army 1 2 जेलेंस्की ने किया ऐलान यूक्रेन को नहीं चाहिए NATO की सदस्यता, दो क्षेत्रों पर समझौते के संकेत

यूक्रेन पर हमले का आदेश देकर दुनिया को चौंका देने से कुछ समय पहले पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में स्थित डोनेट्स्क और लुहांस्क को आजाद घोषित किया था। अब पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन भी उन्हें स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता दे। इस संबंध में ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं।

Related posts

अनाज, दूध, उत्पाद के मामले में यूपी देश का नंबर वन राज्य: पीएम मोदी

Rani Naqvi

मोजाम्बिक में टैंकर ट्रक में विस्फोट, 73 लोगों की मौत

bharatkhabar

कारगिल की लड़ाई में राफेल लड़ाकू जेट विमानों का इस्तेमाल किया होता तो हताहतों की संख्या कम होती: केंद्र

Rani Naqvi