featured यूपी

काकोरी ट्रेन एक्‍शन वर्षगांठ: सीएम योगी का ऐलान, शहीदों के नाम पर दो जिलों की सड़क का नामकरण  

काकोरी ट्रेन एक्‍शन वर्षगांठ: सीएम योगी का ऐलान, शहीदों के नाम पर दो जिलों की सड़क का नामकरण  

लखनऊ: राजधानी में सोमवार को आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित ‘वीर शहीदों को नमन’ कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भारत माता के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

वहीं, सीएम योगी ने इस अवसर पर दो वीर शहीदों के नाम पर दो जिलों की सड़क का नामकरण करने का ऐलान किया है। इन जिलों में गौतमबुद्ध नगर और आगरा सम्मिलित हैं।

गौतमबुद्ध नगर में शहीद ज्ञानचंद मार्ग

आज मुख्‍यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, राष्ट्र रक्षार्थ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद ज्ञानचंद को नमन करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने गौतमबुद्ध नगर में छपरौला दुजाना आकिलपुर प्यावली एन.टी.पी.सी. मार्ग का नाम “शहीद ज्ञानचंद मार्ग” करने का निर्णय लिया है।

आगरा में शहीद निर्वेश कुमार मार्ग

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में सीएमओ ने लिखा, राष्ट्र रक्षार्थ सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद निर्वेश कुमार की राष्ट्रसेवा भावना को नमन करते हुए मुख्‍यमंत्री जी ने आगरा में ए.बी.के. से लालपुरा मार्ग का नाम “शहीद निर्वेश कुमार मार्ग” करने का निर्णय लिया है।

Related posts

गांधी जयंती कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह बोले- कृषि विधेयकों के पारित होने पर बहुत खुश होते महात्मा गांधी

Samar Khan

हीरानगर में पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी, एक रेंजर की मौत

shipra saxena

कानपुरः ‘10 रुपए दो, तब लगेगी वैक्सीन…’, अवैध वसूली का वीडियो वायरल

Shailendra Singh