Breaking News यूपी

OBC वर्ग से जुड़े बिल का मायावती ने किया समर्थन, कहा- केंद्र सिर्फ खानापूर्ति न करे

मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस को सुनाई खरी खरी, बताया कांग्रेस में 'सी' का मतलब

लखनऊ: संसद में मोदी सरकार के द्वारा ओबीसी वर्ग से जुड़ा एक संविधान संशोधन बिल पेश किया गया। इसी के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि बीएसपी इस संशोधन बिल का समर्थन करती है।

मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि ओबीसी वर्ग बहुजन समाज का अभिन्न अंग है। उनके हित और कल्याण के लिए बाबासाहेब अंबेडकर ने भी संविधान में धारा 340 की व्यवस्था की थी। संविधान में दर्ज होने के बाद भी इस पर एक दौर में अमल नहीं किया गया था। इसका परिणाम यह रहा कि बाबा साहब ने कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। बीएसपी भी इसी रास्ते पर लगातार आगे चल रही है और ओबीसी वर्ग के लिए जी जान से समर्पित है।

मायावती ने कहा कि इसी सोच के साथ राज्य सरकारों द्वारा ओबीसी की पहचान करने और उनकी सूची बनाने से संबंधित संसद में एक बिल पेश किया गया। इस संविधान संशोधन बिल का बहुजन समाज पार्टी समर्थन करती है, लेकिन केंद्र सरकार से यह आशा है कि वह लोग सिर्फ खानापूर्ति नहीं करेंगे। बल्कि सरकारी नौकरियों में ओबीसी वर्ग को प्रमुखता देंगे। वर्षों से खाली पदों को भरने के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा।

Related posts

पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, एसआई और दो सिपाही घायल

Rani Naqvi

हिंदुत्व विचारक परमेश्वर सहित 42 हस्तियों को राष्ट्रपति करेंगे पद्म अवॉर्ड से सम्मानित

lucknow bureua

मथुरा में टोल प्‍लाजा पर भा‍जपा विधायक की दबंगई, कर दिया ये कांड   

Shailendra Singh