featured यूपी

यूपी सरकार पर वार, प्रियंका गांधी बोलीं- फुल पेज विज्ञापन छिपा नहीं सकते किसानों की बदहाली

यूपी सरकार पर वार, प्रियंका गांधी बोलीं- फुल पेज विज्ञापन छिपा नहीं सकते किसानों की बदहाली

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही वजह है कि कांग्रेस महंगाई, कानून व्‍यवस्‍था और किसानों से जुड़े हर मुद्दे पर यूपी सरकार को लगातार घेर रही है।

सोमवार को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कानपुर देहात में किसान द्वारा की गई आत्‍महत्‍या पर यूपी सरकार को घेरा है। उन्‍होंने ट्वीट करते हुए सरकार से कई सवाल भी पूछे हैं।

प्रियंका गांधी ने सरकार से पूछे कई सवाल

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, किसान इस देश की आत्मा हैं। उप्र सरकार फुल पेज विज्ञापन देकर किसानों की बदहाली छिपा नहीं सकती। बताइए आपने क्या किया?

  • छुट्टा पशुओं को लेकर?
  • फसल नुकसान के मुआवजे पर?
  • गन्ना मूल्य के भुगतान पर?
  • काले कृषि कानूनों पर?
  • महंगाई और बिजली के दाम को लेकर?

 

 

कानपुर देहात में किसान ने की खुदकुशी

बता दें कि कानपुर देहात थाना राजपुर में एक किसान ने आत्‍महत्‍या कर ली। पिचौरा गांव निवासी 45 वर्षीय रामआसरे उर्फ राकेश ने गांव में आई बाढ़ के चलते फसल बर्बाद हो जाने से दुखी होकर खुदकुशी कर ली। किसान ने खेत में ही पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्‍त कर ली।

Related posts

आठ राज्यों में पहुंचा ‘बर्ड फ्लू’, कानपुर चिड़ियाघर सील, राजधानी में भी हाई अलर्ट

Aman Sharma

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 18,500 के पार

Rahul