featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 18,500 के पार

share market Share Market Today: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 18,500 के पार

Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार जोरदार तेजी पर कारोबार की शुरुआत की है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले।

ये भी पढ़ें :-

Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर लगाए आरोप लिए वापस, पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

आज का बाजार
सोमवार को सेंसेक्स में 339.06 अंक की तेजी के साथ 62,886.17 के स्तर पर जाकर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी में 100 अंक की बढ़त के साथ 18,634.15 के स्तर पर जाकर खुला। सेंसेक्स के 30 शेयर में से 28 तेजी पर,जबकि 2 शेयर में गिरावट है।

चढ़ने व गिरने वाले शेयर
एमएंडएम, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड और विप्रो की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एसबीआई, एलएंडटी, सन फार्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, टाइटन, इंफोसिस और नेस्ले के शेयरों में जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है।

ग्लोबल बाजार का हाल
अन्य ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो सोमवार को SGX Nifty 100 अंक की बढ़त पर है। जापान का निक्केई इंडेक्स सवा एक फीसदी उछाल है। कोरिया का कोस्पी आधे फीसदी की तेजी पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अमेरिका का शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ।

शुक्रवार को सेंसेक्स 118 अंक उछाल
बीते कारोबारी सत्र में बाजार तेजी पर बंद हुआ। शुक्रवार को30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 118 अंक या 0.19% बढ़कर 62,547 पर बंद हुआ। व्यापक एनएसई निफ्टी 46 अंक या 0.25% बढ़कर 18,534 पर बंद हुआ।

Related posts

Pakistan News: बलूचिस्तान के पंजगुर में विस्फोट, यूसी चेयरमैन समेत 7 लोगों की मौत

Rahul

अनलॉक के बाद अब हवाई सेवा भी जल्द होगी शुरु, इन उड़ानों को मिलेगी इजाजत

Aditya Mishra

हिमाचल चुनाव LIVE: बीजेपी 18 और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे

Vijay Shrer