featured यूपी

अगस्‍त क्रांति: लखनऊ में ऐसे निकलेगा कांग्रेस का “भाजपा गद्दी छोड़ो” मार्च

अगस्‍त क्रांति: लखनऊ में ऐसे निकलेगा कांग्रेस का "भाजपा गद्दी छोड़ो" मार्च

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी प्रदेशभर में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च निकालेगी। यह विधानसभा स्‍तरीय मार्च कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार ‘लल्‍लू’ के नेतृत्‍व में निकाला जाएगा।

इन मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे

महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसानों की समस्या, बिगड़ती कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के खिलाफ अगस्त क्रांति दिवस पर 9 व 10 अगस्त को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार ‘लल्लू’ के आवाह्न पर “भाजपा गद्दी छोड़ो” विधानसभा स्तरीय मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया है। लखनऊ में यह मार्च इन विभिन्‍न क्षेत्रों में निकाला जाएगा।

9 अगस्‍त
  • पश्चिम विधानसभा लखनऊ में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च सुबह 10 बजे से शहर कांग्रेस कार्यालय निकट हनुमान मंदिर चोरघाटी चौराहा कैंपवेल रोड से पथरकट्टा कोठरी बंधु होते हुए टिकैतराय तालाब तक निकाला जाएगा।
  • मध्य विधानसभा लखनऊ में दोपहर 3 बजे से झंडे वाला पार्क से प्रकाश कुल्फी नजीराबाद होते हुए कैसरबाग चौराहे तक निकाला जाएगा।
  • कैंट विधानसभा में शाम 4 बजे से अवध चौराहे से आलमबाग बस अड्डे तक मार्च निकाला जाएगा।
10 अगस्‍त
  • सरोजनी नगर विधानसभा में सुबह 11:30 बजे से स्कूटर इंडिया चौराहे से सरोजनी नगर तहसील प्रांगण (सैनिक स्कूल के सामने) तक ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च निकाला जाएगा।
  • उत्तर विधानसभा में दोपहर 3 बजे से पुरानिया तिराहा सीतापुर रोड डालीगंज क्रॉसिंग होते हुए पक्का पुल तक निकाला जाएगा।
  • पूर्वी विधानसभा में शाम 4 बजे से लेखराज मार्केट से भूतनाथ सब्‍जी मंडी से शेखर हॉस्पिटल तक ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च निकाला जाएगा।

Related posts

मां से मिलाने के बाद ब्वॉयफ्रेंड निक संग प्रियंका गोवा में बिता रही हैं खास पल, देखे फोटो

mohini kushwaha

पत्रकार हत्याकांड में सीवान जेल में छापेमारी, हिरासत में 50 मुलाकाती

bharatkhabar

लखनऊ में हुई स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत, सीएम रहे मौजूद

Aditya Mishra