featured यूपी

लखनऊ में हुई स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत, सीएम रहे मौजूद

लखनऊ में हुई स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत, सीएम रहे मौजूद

लखनऊ: मंगलवार से स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान की शुरुआत हुई, इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। आने वाली तीसरी लहर से निपटने के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं एक और पहल की जा रही है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के शुभारंभ पर सीएम ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका भी जताई जा रही है। ऐसे में यह सभी स्वास्थ्य स्वयंसेवक इस परिस्थिति में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। हमें अभी से ही अपनी तैयारियों को मजबूत करना है।

बता दें कि इस स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान में 200000 से अधिक हेल्थ वॉरियर्स का प्रशिक्षण होगा। इसके लिए अलग-अलग प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस अभियान में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और आयुष डॉक्टर भी जुड़ेंगे। उनके अनुभवों को हेल्थ वॉरियर्स के साथ साझा किया जाएगा।

Related posts

उड्डयन मंत्रालय की चिट्ठी के बाद एयर इंडिया ने हटाया चप्पल मार सांसद से बैन

kumari ashu

वॉट्सऐप में मैसेज के रूप में मिला एक फोटो भी आपको खतरे में डाल सकता है

Rani Naqvi

PM Modi Visit: आज से तीन दिवसीय गुजरात और मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

Rahul