featured Breaking News देश

पत्रकार हत्याकांड में सीवान जेल में छापेमारी, हिरासत में 50 मुलाकाती

Bihar पत्रकार हत्याकांड में सीवान जेल में छापेमारी, हिरासत में 50 मुलाकाती

Biharसीवान। सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की सीबीआई से जांच की अनुशंसा किये जाने के बीच बुधवार की दोपहर सीवान मंडल कारा में पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी का नेतृत्व डीएम महेन्द्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जेल में बंद राजद के पूर्व सांसद के वार्ड में छपेमारी और तलाशी ली गई। इस दौरान आठ मोबाईल फोन मिले है। डीएम महेन्द्र कुमार व एसपी सौरभ के नेतृत्व में सीवान कारा में विभिन्न वार्डो में एक साथ छापेमारी की गई। हलांकि छापेमारी किस वजह से की जा रही है इसकी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के बाद मिले कुछ सुराग को लेकर जेल में छापेमारी की गई है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी चल रही है।

Related posts

इजराइल ने गाजा में मस्जिदों पर हमला कर बॉर्डर पर किया कब्जा, मारे 1500 लड़ाके

Rahul

अगर जानना चाहते हैं अपने पार्टनर का नेचर तो, आंखो के कलर से ऐसे करें पता

mohini kushwaha

जेल में बंद कैदी छात्र भी होंगे परीक्षाओं में प्रमोट, UP Board ने लिया फैसला

Shailendra Singh