Breaking News यूपी

BSP के सम्मेलन की सफलता के बाद, सपा को याद आए जनेश्वर मिश्र- मायावती

युवाओं की दुर्दशा के लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों जिम्मेदार- मायावती

लखनऊ: यूपी की दो सबसे बड़ी लोकल पार्टी सपा-बसपा इन दिनों एक दूसरे की धुर विरोधी हो गई हैं। जहां लोकसभा चुनाव में गठबंधन हुआ था, वहीं इस बार अकेले मैदान मारने की तैयारी है। BSP प्रमुख मायावती ने सपा की साइकिल यात्रा पर गुरुवार को तंज किया।

मायावती ने ट्वीट में कहा कि स्वर्गीय श्री जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनको हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित। उनके नाम पर लखनऊ में पार्क बनाया गया है, जिसे बीएसपी सरकार ने बाबा साहब के नाम पर बनाया था। किंतु समाजवादी पार्टी की सरकार में जातिवादी सोच और द्वेष के कारण इसका नाम अन्य जिलों की तरह बदल लिया, यह कैसा सम्मान है?

बीएसपी के प्रबुद्ध वर्ग विचार संगोष्ठी की चर्चा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हो रही है। इस की अपार सफलता के बाद समाजवादी पार्टी को अब जनेश्वर मिश्र की याद आ गई। सपा और भाजपा सरकार द्वारा सताए हुए उनके समाज की याद अब दोनों दलों को आई है। यह सब राजनीतिक स्वार्थ और सस्ती लोकप्रियता के लिए हो रहा है। यह नाटकबाजी नहीं है तो और क्या है?

Related posts

JDU सांसद BJP प्रत्याशी को हराने की कर रहे अपील, ऑडियो वायरल

Samar Khan

किसान आंदोलन की गूंज रही विदेशों तक, अमेरिका सांसदो ने उठाया किसानों का मुद्दा

Aman Sharma

IRFC भी 4,600 करोड़ रुपये का IPO लेकर तैयार, जानें किन कंपनियों के आईपीओ बाजार में उतरने की तैयारी

Trinath Mishra