Breaking News featured यूपी

विधायक निधि से बनकर तैयार हुआ ये फायर स्टेशन, मंत्री बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन

विधायक निधि से बनकर तैयार हुआ ये फायर स्टेशन, मंत्री बृजेश पाठक ने किया उद्घाटन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कानून मंत्री बृजेश पाठक ने सोमवार को अमीनाबाद फायर स्टेशन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अमीनाबाद के व्यापारी मौजूद रहे। कानून मंत्री ने फीता काटकर फायर स्टेशन का उद्घाटन किया।

कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ‘अमीनाबाद के व्यापारियों की मांग को आज पूरा कर दिया गया है। विधायक निधि से इस फायर स्टेशन का काम करवाया गया है। अगर यहां कभी भी आग से संबंधित कुछ घटना घटित होगी तो चंद सेकंड में यहां फायर ब्रिगेड पहुंच जाएगा। हालांकि मेरी प्रभु से प्राथना है कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।’

बृजेश पाठक ने कहा, ‘व्यापारियों तथा यहां के निवासियों की समस्या का आज निस्तारण किया गया है, आने वाले समय में इस क्षेत्र को जाम मुक्त करने का भी रास्ता निकाला जायेगा और हमारी सरकार जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए सक्षम है।’

बता दें कि अमीनाबाद के व्यापारियों का कहना है था कि जब भी फायर ब्रिगेड को आग से संबंधित सूचना दी जाती थी तो ब्रिगेड को यहां तक पहुंचने में काफी समय लग जाता था। इस समस्या को लेकर अमीनाबाद के व्यापारी और निवासी बृजेश पाठक के पास पहुंचे थे और उन्होंने इसके निस्तारण के आश्वासन दिए थे।

Related posts

बलूचिस्तान का मुद्दा उठाने पर उमर ने की केंद्र की आलोचना

bharatkhabar

राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कारित किया

Rani Naqvi

IPL 2023 MI vs KKR: जानिए कब, कहां और कैसे देखें मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच

Rahul