उत्तराखंड featured राज्य

राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कारित किया

uk राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कारित किया

देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को राजभवन में राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। बाल दिवस के अवसर पर राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए कुल 82 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 16 दिव्यांग बच्चे सम्मिलित थे। (विजेताओं की सूची संलग्न)। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। राज्यपाल ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए उनकी चित्रकला को सराहा। राजभवन प्रांगण में आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने सभी प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनकी कला की प्रशंसा की।

uk राज्य स्तरीय बाल चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने विजेताओं को पुरस्कारित किया

वहीं राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि वे कल्पनाशील बने, बड़े सपने देखें और उनको पूरा करने में समर्पित हो जायें। आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। दिव्यांग बच्चों की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि संघर्षों और चुनौतियों से घबराएं नहीं। संघर्ष में तपकर ही एक अच्छे नागरिक, सफल व्यक्तित्व का निर्माण होता है।

वहीं प्रतियोगिता में जी.जी.आई.सी अल्मोड़ा की अंजली कश्यप द्वारा एक तस्वीर बनाई गई जिसमें उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश रूपी वृक्ष की सेवा करते हुए दिखाया गया है। अंजली ने राज्यपाल को बताया कि तस्वीर में देश में भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी की समाप्ति के प्रयास को दर्शाया गया है। राज्यपाल ने अंजली के कल्पनाशीलता और सोच की तारीफ करते हुए कहा कि जिस देश में ऐसे बच्चे होंगे वहां निश्चित रूप से भ्रष्टाचार का समूल नाश होगा। कार्यक्रम में राज्य बाल कल्याण परिषद के पदाधिकारियों के साथ स्कूली बच्चों के साथ आए शिक्षक एवं अभिभावक भी उपस्थित थे।

Related posts

Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती कल, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र व कथा

Rahul

45 ट्वीट के बाद भी नहीं मिला जवाब, अंत में सुरेश प्रभु के लिए लिखा कुछ ऐसा

Pradeep sharma

राजस्थान: आज से नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह में 200 से ज्यादा लोग हो सकेंगे शामिल

Saurabh