featured देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चेन्नई दौरा, सुरक्षा के लिए 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती

Ramnath Kovind, continue, work, wholeheartedly, Meera Kumar

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज चेन्नई आ रहे हैं। जहां वो तमिलनाडु की चार दिवसीय यात्रा पर होंगे। राष्ट्रपति आज तमिलनाडु विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि के चित्र का अनावरण करेंगे।

कमांडों समेत 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात

राष्ट्रपति कोविंद 6 अगस्त तक की अपनी तमिलनाडु यात्रा के दौरान 4 अगस्त को वेलिंग्टन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज भी जाएंगे। और 77वें स्टाफ कोर्स के छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगे। वहीं राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए कमांडों समेत 5 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

विधानसभा के शताब्दी समारोह में लेंगे भाग

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए उनकी पांच स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। संभावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति चेन्नई पहुंचेंगे और शाम 5 बजे तमिलनाडु विधानसभा के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। साथ ही वो चेन्नई के फोर्ट सेंट जॉर्ज में विधानसभा हॉल में पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि के चित्र का अनावरण भी करेंगे।

Related posts

गुरुग्राम की सीमा में पुलिस ने मजदूरों को जबरन घुसने  से रोका, लोगों ने किया पुलिस पर पत्थराव

Shubham Gupta

‘आप’ के बाद कांग्रेस में घमासान, हंसराज हंस ने स्टेज पर किया हंगामा

shipra saxena

जल्लीकट्टू बैन पर प्रदर्शन तेज, समर्थकों ने थाने को किया आग के हवाले

shipra saxena