Breaking News यूपी

गुरुवार को बागपत पहुंचे सीएम योगी, सुविधाओं का लिया जायजा

गुरुवार को बागपत पहुंचे सीएम योगी, सुविधाओं का लिया जायजा

बागपत: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 11 बजे बागपत पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पुलिस लाइन पहुंचकर वहां से सबसे पहले सीएम स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण की स्थिति समझने के लिए महिला अस्पताल की तरफ गए।

महिला अस्पताल में टीकाकरण की स्थिति समझने के बाद उन्होंने विभाग से जुड़े लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और डॉक्टरों के साथ भी बातचीत की। यहीं पास में ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। महिला अस्पताल के पास पीकू सेंटर बनाया गया है, वहां भी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

बुधवार से ही सीएम के दौरे को देखते हुए कई तैयारियों कुदरत किया जा रहा था। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम थे। पहले से ही जिला अस्पताल कलेक्ट्रेट और अन्य जगहों पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। अपने दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश से निपटने के लिए भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हाईवे के किनारे कूड़े को हटाने से लेकर, जलभराव से निपटने के भी निर्देश दिए गए।

Related posts

UP: अपर मुख्‍य सचिव सूचना बोले- कोरोना के एक्टिव केस 68 फीसदी घटे     

Shailendra Singh

Cannes 2018 में जाह्नवी कपूर भी करेंगी शिरकत, 16 मई को रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

rituraj

पुलिसकर्मियों ने नाबालिग छात्र की सरेआम की पिटाई

Pradeep sharma