Breaking News featured मनोरंजन

Cannes 2018 में जाह्नवी कपूर भी करेंगी शिरकत, 16 मई को रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

jahvi kapoor Cannes 2018 में जाह्नवी कपूर भी करेंगी शिरकत, 16 मई को रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा

कांस फिल्म फेस्टीवल में सोनम कपूर के बाद अब छोटी बहन जाह्नवू कपूर भी रेड कार्पेट पर पोज देती नजर आएंगी। लेकिन वह कांस में ना तो किसी ब्रांड का प्रमोशन करने जा रही हैं और ना ही वह उनकी अकमिंग फिल्म ‘धड़क’ की यहां स्क्रीनिंग होने वाली है। वह यहां अपनी छोटी बहन खुशी और पापा बोनी कपूर के साथ श्री देवी को मिलने वाले सम्मान को ग्रहण करने के लिए जाएंगी।

 

jahvi kapoor Cannes 2018 में जाह्नवी कपूर भी करेंगी शिरकत, 16 मई को रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा
Jahnvi Kapoor (File Photo)

 

‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक कांस फिल्म फेस्टिवल में श्रीदेवी को टाइटन रीगनॉल्ड एफ. लूइस फिल्म हॉनर्स दिया जाएगा। श्रीदेवी को यह सम्मान फिल्मों में उनके योगदान के लिए दिया जा रहा है। श्रीदेवी के लिए कांस फिल्म फेस्टीवल में इस सम्मान का आयोजन 16 मई को किया जाएगा।

ये हैं सोनम की शादी के 5 बेस्ट वीडियोज, देखिए VIDEOS

 

बोनी कपूर ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि दुनिया भर में श्रीदेवी के काम को मान्यता दी जा रही है।उनकी कमी हमें खलती है, मगर इस बात की तसल्ली है कि वह अपने काम के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगी।’ जिस कार्यक्रम के दौरान श्रीदेवी को यह सम्मान दिया जाएगा, वहां डॉक्यूमेंट्री ‘रीगनॉल्ड एफ. लूइस एंड द मेकिंग ऑफ अ बिलियन डॉलर एम्पायर’ की भी स्क्रीनिंग होगी।

 

बता दें कि सोनम कपूर भी शादी के बाद कांस फिल्म फेस्टीवल में शिरकत करने वाली हैं। खबर है कि वह यां 14-15 मई को रहेंगी। श्रीदेवी के सम्मान समारोह में वह यहां रहेंगी या नहीं इश बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 

गौरतलब है कि इससे पहले दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को उनकी बॉलिवुड की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। इससे पहले लॉस एंजेलिस फिल्म फेस्टिवल और ऑस्कर अवॉर्ड के मंच पर भी बॉलीवुड की ‘चांदनी’ को याद किया गया।

Related posts

तो क्या वाकई मर गया मसूद अजहर, जानें आखिर क्यों मचा है शोर?

bharatkhabar

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दूसरा वनडे आज, 1-0 से आगे है टीम इंडिया

mahesh yadav

पाकिस्तान फिर शर्मशार, इस्लामाबाइ हाईकोर्ट ने जाधव पर सुनवाई टाली

Trinath Mishra