Breaking News यूपी

गुरुवार को बागपत पहुंचे सीएम योगी, सुविधाओं का लिया जायजा

गुरुवार को बागपत पहुंचे सीएम योगी, सुविधाओं का लिया जायजा

बागपत: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 11 बजे बागपत पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पुलिस लाइन पहुंचकर वहां से सबसे पहले सीएम स्वास्थ्य सेवाओं और टीकाकरण की स्थिति समझने के लिए महिला अस्पताल की तरफ गए।

महिला अस्पताल में टीकाकरण की स्थिति समझने के बाद उन्होंने विभाग से जुड़े लोगों को जरूरी दिशा निर्देश दिए और डॉक्टरों के साथ भी बातचीत की। यहीं पास में ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। महिला अस्पताल के पास पीकू सेंटर बनाया गया है, वहां भी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

बुधवार से ही सीएम के दौरे को देखते हुए कई तैयारियों कुदरत किया जा रहा था। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े इंतजाम थे। पहले से ही जिला अस्पताल कलेक्ट्रेट और अन्य जगहों पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। अपने दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश से निपटने के लिए भी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हाईवे के किनारे कूड़े को हटाने से लेकर, जलभराव से निपटने के भी निर्देश दिए गए।

Related posts

गुत्थियों में उलझी युवती ने लगाई एसपी से गुहार, कहा- थाने में नहीं हो रही सुनवाई  

Shailendra Singh

वित्त मंत्री ने किया बजट पेश, हमारा मूल मंत्र सुधार, प्रदर्शन और रूपांतरण

lucknow bureua

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में आए 50 हजार से ज्यादा मामले, 1358 की मौत

Rahul