featured यूपी

किसी की सुनने को तैयार नहीं है ‘तानाशाह’ सरकार: कांग्रेस

किसी की सुनने को तैयार नहीं है ‘तानाशाह’ सरकार: कांग्रेस

लखनऊ: पिछले आठ महीने से जारी किसान आंदोलन के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने सरकार को ‘तानाशाह’ करार दिया है। उन्होंने कहा है, ‘देश का अन्नदाता आठ महीने से काले कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर बैठा है लेकिन तानाशाह सरकार सुनने को तैयार नहीं है।’

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने कहा है कि ये सरकार उन्हीं की नहीं सुन रही जिन्होंने वोट देकर सरकार बनवाई है। उन्होंने कहा, किसान उस कानून की नहीं चाहते हैं तो आखिर ऐसी क्या मजबूरी है जिसके चलते किसानों पर ये तीन कानून सौंपे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘आज देश में महंगाई बढ़ रही है, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं, किसानों से कर्जा माफ़ी का वादा किया था लेकिन उसे पूरा नहीं किया गया है। राहुल गांधी आज ट्रैक्टर चला कर संसद पहुंचे। हम लगातार किसानों के साथ हैं और इस जुल्मी सरकार को काले कानून वापस लेना ही पड़ेगा। इसपर कोई समझौता नहीं हो सकता है।

 

Related posts

बीजेपी सरकार अगर तीन तलाक पर कानून बना सकती है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं: प्रवीण तोगड़िया

mahesh yadav

रामनवमी पर इंदौर में दर्दनाक हादसा, मंदिर में बावड़ी की छत धंसने से गिरे 25 लोग, मौके पर रेस्क्यू टीम

Rahul

बुलंदशहर: हाथों में मेहंदी लगाए दूल्हे के इंतजार में बैठी रही दुल्हन, जनिए क्यों नहीं आई बारात

Shailendra Singh