featured देश राज्य

बीजेपी सरकार अगर तीन तलाक पर कानून बना सकती है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं: प्रवीण तोगड़िया

प्रवीण तोगड़िया ने पीएम मोदी पर ‘राम’ के साथ वादाखिलाफी करने का लगाया आरोप

नई दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे.

प्रवीण तोगड़िया
प्रवीण तोगड़िया

तोगड़िया ने केंद्र की मौजूदा बीजेपी सरकार पर राम मंदिर के मामले में ‘पलटी’ मारने का आरोप लगाया. तोगड़िया ने कहा कि अगर सरकार तीन तलाक पर कानून बना सकती है तो राम मंदिर पर कानून क्यों नहीं बनाया.

चपरासी से लेकर प्रधानमंत्री तक बीजेपी का अब भी राम मदिर क्यों नहीं

उन्होंने कहा, ‘अयोध्या से दिल्ली तक और चपरासी से प्रधानमंत्री तक सब बीजेपी के हैं अब भी राम मंदिर क्यों नहीं, ट्रिपल तलाक का कानून बन सकता है तो राम मंदिर क्यों नहीं बन सकता.’ तोगड़िया ने कहा कि हमारी मांग है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, दो बच्चों का अनिवार्य कानून बनाओ, धारा 370 हटाओ.

21 अक्टूबर को तोगड़िया के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रवक्ता के अनुसार परिषद व दल के कार्यकर्ता राम मंदिर की मांग को लेकर 21 अक्टूबर को तोगड़िया के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे. आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रवीण तोगडिया ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाएं हो इससे पहले भी कई बार तोगडिया ने बीजेपी की केंद्र सरकार और यूपी की मोदी सरकार पर सवाल उठा चुकी है।

Related posts

देहरादून में होने वाले सचिवालय घेराव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Rani Naqvi

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड को कोरोना वैक्सीन के प्रारंभिक परीक्षण में मिली ये बड़ी सफलता

Rani Naqvi

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 67 हजार नए मामले, 2330 की मौत

Rahul