Breaking News यूपी

वैक्सीनेशन कैम्प का महापौर ने किया उद्घाटन

WhatsApp Image 2021 07 26 at 4.33.58 PM वैक्सीनेशन कैम्प का महापौर ने किया उद्घाटन

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को आशियाना गुरुद्वारा में वैक्सीनेशन कैम्प का उदघाटन किया। लखनऊ में सत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया लगातार निरीक्षण कर रही हैं। उसी क्रम में महापौर आज आशियाना गुरुद्वारा पहुंचीं जहां उन्होंने वैक्सीनेशन कैम्प का उदघाटन किया।

महापौर ने कहा कि तीसरी लहर के संभावित खतरे को देखते हुए टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है। अधिक लोगों का टीकाकरण करके ही हम हर्ड इम्युनिटी बना पाएंगे। महापौर ने कहा कि आप सभी को यह बात ध्यान रखनी है कि कोरोना अभी गया नहीं है।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 4.34.00 PM 1 वैक्सीनेशन कैम्प का महापौर ने किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क सैनीटाइजर का इस्तेमाल अभी हमें करते ही रहना है। हमारी छोटी सी लापरवाही भी इस खतरे को बहुत बढ़ा सकती है। ‘वैक्सीन भी और मास्क भी’ का यह मन्त्र हमें हमेशा याद रखना है।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 4.34.00 PM वैक्सीनेशन कैम्प का महापौर ने किया उद्घाटन

गुरुद्वारा आशियाना के अध्यक्ष जगमोहन वोहरा ने बताया कि आज कुल 400 वैक्सीन के डोज लगे हैं। इस अवसर पर महापौर संग अनंतशील वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ.नरिन्दर कौर, उपाध्यक्ष सुरिन्दर पाल सिंह, सचिव एस.एस सलूजा, कोषाध्यक्ष दलजीत सिंह बेदी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

वाराणसी में आज लगेगा दिग्गजों का मेला

kumari ashu

तेंदुए के हमले में घायल राखी को सीएम ने मदद करने का दिया भरोसा

Trinath Mishra

पीएम मोदी को अपराधियों की लिस्ट में डालने पर गूगल को नोटिस

bharatkhabar