featured यूपी

Tokyo Olympic: मेडल से चूके शूटर सौरभ चौधरी, फानइल में मिला ये स्‍थान

Tokyo Olympic: मेडल से चूके शूटर सौरभ चौधरी, फानइल में मिला ये स्‍थान

मेरठ: नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में बीते 5 सालों में मेडल्स के अंबार लगाने वाले अंतरराष्‍ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी सौरभ चौधरी टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में मेडल तक नहीं पहुंच सके। शनिवार को फाइनल मुकाबले में वह सातवें नंबर पर रहे। ईरान के 41 वर्षीय जावेद फौरौघी ने इस मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता।

क्वालीफाइंग राउंड में मिले थे 586 अंक

शनिवार सुबह क्वालिफिकेशन राउंड में मेरठ के सौरभ चौधरी ने 586 अंकों के साथ फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनायी। वह बाकी शूटरों के मुकाबले इस स्पर्धा में टॉप पर थे, लेकिन इस प्रदर्शन को वह फाइनल मैच में नहीं दोहरा सके। सौरभ ने फाइनल में 137.4 अंक हासिल किए।

 

परिवार व गांव में निराशा  

फाइनल मुकाबले में बाहर हो जाने पर सौरभ चौधरी का परिवार उनके पैतृक गांव कलीना में काफी निराश दिखा। सौरभ को हारते देख उनके पिता जगमोहन की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि, सौरभ ने ओलंपिक के इस मेडल के लिए जी-तोड़ मेहनत की थी, लेकिन वह जीत नहीं सका। आज का दिन उसका नहीं था।

सौरभ के नाम कई मेडल

बता दें कि, एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर सौरभ चौधरी वर्ष 2018 में जब चर्चाओं में आए, तब उनकी उम्र महज साढ़े 14 साल थी। इसके बाद सौरभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2018 में ही आइएसएसएफ शूटिंग चैम्पियनशिप में सौरभ ने तीन पदक जीते। आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में उन्होंने आठ स्वर्ण, तीन सिल्वर और दो कांस्य पदक अपने नाम किये। एशियन चैम्पियनशिप-2019 में दोहा में उन्होंने दो सिल्वर मैडल जीते। जूनियर वर्ल्ड कप में भी उनके नाम 3 मेडल हैं। यूथ ओलंपिक में भी सौरभ ने स्वर्ण पदक जीता है।

Related posts

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की याद में इंडियन डिजाइनर रनवे देगा युवा प्रतिभाओं को मौका

Rani Naqvi

उत्तराखंडःसीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर का दौरा किया

mahesh yadav

गुरुग्राम: दोस्त को बचाने के लिए सीवर में कूदे 3 दोस्त, हुई मौत

Pradeep sharma