featured यूपी

लखनऊ: दो बच्चों की नीति के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने पर भड़की वीएचपी, कहा दोबारा विचार करें योगी सरकार…

लखनऊ: दो बच्चों की नीति के बाद कांवड़ यात्रा रद्द करने पर भड़की वीएचपी, कहा दोबारा विचार करें योगी सरकार...

लखनऊ: कोविड के चलते कल यूपी में कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी गई। योगी सरकार ने यह फैसला कोर्ट के संज्ञान के बाद लिया। लेकिन विश्व हिंदू परिषद योगी सरकार के इस फैसले खुश नहीं है। पहले भी विश्वहिंदू परिषद ने दो बच्चों की नीति पर सवाल उठाए थे, अब कांवड़ यात्रा पर भी विश्व हिंदू परिषद ने योगी सरकार को  फैसले पर दोबारा विचार विमष करने को कहा है।

सरकार को दोबारा विचार करना चाहिए

वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव ने बयान देते हुए यूपी और उत्तराखंड की दोनों सरकारों को पुनर्विचार करने को कहा है। उन्होने कहा है कि इन दोनों सरकारों ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में इन दोनों प्रदेश की सरकारों को अपने फैसले पर दोबारा से विचार करना चाहिए।

कांवड़ हिंदुओं के लिए धार्मिक यात्रा-वीएचपी

वीएचपी अंतरराष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा कांवड़ हिंदुओं के लिए एक धार्मिक यात्रा है।इसका हिंदुओं में एक बड़ा महत्व है। कांवड़ यात्रा हिंदुओं को एकता में बांधती है। उन्होने कहा कोरोना नियमों का पालन किया जाना चाहिए लेकिन यात्रा पर प्रतिबंध सही नहीं है। साथी कोर्ट की टिप्पणी पर कहा न्यायापालिका को चयनात्मक नहीं होना चाहिए। अभी हाल में जगन्नाथ यात्रा की अनुमति दी गई थी।

जनसख्या कानून पर भी विचार करे योगी सरकार-वीएचपी

योगी सरकार के जनसंख्या कानून पर भी वीएचपी ने दोबारा से विचार करने को कहा था। सीएम योगी ने जनसंख्या पर डॉफ्ट जारी किया था। इस पर वीएचपी ने कहा था ऐसे कानून से समाज में असंतुलन बढ़ा जाएगा।

जनसंख्या कानून में इंसेटिव देना गलत-वीएचपी

बीएचपी योगी सरकार के बिल से दो बातों पर सहमत है। वीएचपी ने कहा था दो बच्चों के मानदंड को लाना चाहिए। लेकिन एक बच्चा पैदा करने पर इंसेटिंव देने का नियम सही नहीं है। इस नियम पर वीएचपी ने आपत्ति जताई थी।

Related posts

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर में किया महादेव का रुद्राभिषेक 

Shailendra Singh

वैक्सीन की कमी पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, दो-तीन दिन रही वैक्सीन की कमी

sushil kumar

अजय माकन सहित 15 कांग्रेस नेताओं की सुरक्षा को किया गया खत्म

Srishti vishwakarma