featured यूपी

‘भाजपा की वैक्सीन’ बताने वाले अखिलेश अब कर रहे हैं टीका लगवाने की अपील

‘भाजपा की वैक्सीन’ बताने वाले अखिलेश अब कर रहे हैं टीका लगवाने की अपील

लखनऊः कोरोना वैक्सीन को ‘भाजपा की वैक्सीन’ बताने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सभी से टीका लगवाने की अपील करते नजर आए। अखिलेश ने कहा कि संकट से बचाव के लिए हमें सतर्क और सजग रहना चाहिए।

बता दें कि बीते बुधवार को अखिलेश यादव पार्टी के विधान परिषद के सदस्यों के साथ बैठक कर साल 2022 की चुनावी रणनीति पर मंथन कर रहे थे। इस दौरान बैठक से पहले उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौरान हुई मौतों पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा।

साल 2020 के चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी अब भारतीय जनता पार्टी की विफलताओं को जनता के बीच लेकर आयेगी। खासकर कोरोना प्रबंधन में सरकार की असफलताओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी।

इस दौरान सपा न सिर्फ महंगाई व बेरोजगारी, बल्कि किसानों, महिलाओं व युवाओं के मुद्दे पर भी सरकार को घेरेगी। सपा काल में जो विकास के कार्य हुए हैं, उन्हें जनता के बीच ले जाया जायेगा। जनता को सपा यही संदेश देगी कि उनकी ही पार्टी प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जायेगी।

Related posts

असम के ब्रह्मपुत्र में दो नौकाओं का हुआ टकराव, दर्जनों के लापता होने की आशंका

Nitin Gupta

रामपुर: सपा सांसद आजम खां के घर और यूनिवर्सिटी पर नोटिस चस्पा,पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

क्या कोवैक्सीन लगवाने वाले कर सकेंगे विदेश की यात्रा?, WHO की सरकार से चर्चा जारी

Saurabh