featured यूपी

लखनऊ के इस क्षेत्र में बनेगा 300 बेड का सरकारी संयुक्त चिकित्सालय

लखनऊ के इस क्षेत्र में बनेगा 300 बेड का सरकारी संयुक्त चिकित्सालय

लखनऊ: स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार दुरुस्त करने में यूपी सरकार लगी हुई है। इसी का परिणाम है कि चक गंजरिया सिटी क्षेत्र में 300 बेड का अस्पताल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने LDA से 15 एकड़ की जमीन भी मांगी है। जल्द ही जमीन उपलब्ध करवाने के बाद इस सरकारी संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

कोरोना के दौरान स्वास्थ्य सुविधाएं काफी प्रभावित हुई, शहर के लोगों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भटकना पड़ा था। इसके बाद अवस्थाओं को दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम में चक गंजरिया सिटी में सरकारी संयुक्त चिकित्सालय बनाने की बात शुरू हो गई है। एलडीए की तरफ से जैसे ही जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, प्रदेश में 9000 PICU बेड भी तैयार किया जा रहा है। इसी से संबंधित रिपोर्ट सभी जिलों से मांगी गई है, जिले 31 जुलाई से पहले सौंपनी होगी। राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 3532 बेड तैयार किए गए हैं, वहीं निजी मेडिकल कॉलेजों में 2915 बेड तैयार हुए हैं। कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लगातार अलर्ट पर रखा गया है।

Related posts

जापान पीएम शिंजो आबे ने कहा, ‘भारत के साथ पारंपरिक संबंध दिल से दिल का जुड़ाव’

rituraj

उत्तराखंड: रांसी-महापंथ-केदारनाथ ट्रैक पर फंसे 2 ट्रैकर्स में से एक की मौत, दूसरे को किया रेस्क्यू

Rahul

जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में एक आतंकी हुआ ढेर

Neetu Rajbhar