featured उत्तराखंड

पेयजल की समस्या से बेहाल जनता, आप कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव

rani khet पेयजल की समस्या से बेहाल जनता, आप कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव

रानीखेत से गोपाल विष्ट की रिपोर्ट

रानीखेत: रानीखेत की चिलियानौला नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पिछले एक महीने से पीने के पानी पर संकट गहराया हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान द्वारा पेयजल वितरण की व्यवस्था नहीं करने से आम जनता परेशान है। रोजान पेयजल संकट से जूझना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि दूसरी ओर प्रभावशाली लोगों को विभाग के लाइनमैन द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कड़ी में लोगों ने पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विभाग हर घर में मीटर लगाए और उसी के तहत बिल भेजें। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो कार्यालय में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी ने किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पेयजल वितरण व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

Train Late Due To Fog: कोहरे के कारण देरी से चल रही 13 ट्रेनें, 302 गाड़ियां रद्द

Rahul

उत्तर प्रदेश में गंभीर हालत में मिली खो-खो खिलाड़ी, अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

Neetu Rajbhar

पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, जानिए 83वें संस्करण में इन मुद्दों पर हो सकते हैं चर्चा

Neetu Rajbhar