featured उत्तराखंड

पेयजल की समस्या से बेहाल जनता, आप कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव

rani khet पेयजल की समस्या से बेहाल जनता, आप कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय का किया घेराव

रानीखेत से गोपाल विष्ट की रिपोर्ट

रानीखेत: रानीखेत की चिलियानौला नगर पालिका परिषद क्षेत्र में पिछले एक महीने से पीने के पानी पर संकट गहराया हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान द्वारा पेयजल वितरण की व्यवस्था नहीं करने से आम जनता परेशान है। रोजान पेयजल संकट से जूझना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि दूसरी ओर प्रभावशाली लोगों को विभाग के लाइनमैन द्वारा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कड़ी में लोगों ने पानी की समस्या को लेकर क्षेत्र जल संस्थान कार्यालय का घेराव कर विरोध जताया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि विभाग हर घर में मीटर लगाए और उसी के तहत बिल भेजें। क्षेत्रवासियों ने कहा कि जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो कार्यालय में धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन का नेतृत्व आप पार्टी के वरिष्ठ नेता अतुल जोशी ने किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द पेयजल वितरण व्यवस्था बहाल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Related posts

महाराष्ट्र में लॉकडाउन में ढील, अब रात 10 बजे तक खुलेंगे होटल और रेस्टोरेंट

Saurabh

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका ईवीएम का पुतला

kumari ashu

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 8,031 नए केस, 119 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar