featured यूपी

घर बैठे मिलेंगे मिस्त्री, पेंटर और ड्राइवर, सरकार के सेवा मित्र पोर्टल पर मिलेगी सुविधा

घर बैठे मिलेंगे मिस्त्री, पेंटर और ड्राइवर, सरकार के सेवा मित्र पोर्टल पर मिलेगी सुविधा

लखनऊ: इस सरकारी पोर्टल पर घर बैठे कई सुविधाएं मिल जाएंगी। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सेवा मित्र पोर्टल जारी किया है, जिसकी मदद से विभिन्न क्षेत्रों के प्रशिक्षित और विश्वसनीय लोगों की सेवाएं ली जा सकेंगी।

घर बैठे मिलेंगे यह सुविधाएं

सेवा मित्र पोर्टल की मदद से प्लंबर, मिस्त्री, ब्यूटीशियन, पेंटर, कारपेंटर, ड्राइवर जैसी सेवाएं घर बैठे ही सिर्फ पोर्टल पर लॉगइन करने से मिल जाएंगी। इस सुविधा का इस्तेमाल लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के 4 जिलों में हो रहा है, आने वाले समय में अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सेवाओं को घर-घर तक उपलब्ध करवाना है।

कुशल कारीगरों को मिलेगा रोजगार

जहां आम लोग सेवा मित्र पोर्टल के माध्यम से सुविधाएं घर बैठे पा सकेंगे। वहीं कुशल और बेहतर कारीगरों को रोजगार भी मिल जाएगा। इसके लिए सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी और श्रमिक सेवायोजन एवं रोजगार आयोग की मदद ली जा रही है। यहां लाखों बेरोजगारों को पंजीकृत किया जाएगा, फिर पोर्टल के माध्यम से उन्हें काम करने का मौका मिलेगा।

bharatkhabar 8 07 7 घर बैठे मिलेंगे मिस्त्री, पेंटर और ड्राइवर, सरकार के सेवा मित्र पोर्टल पर मिलेगी सुविधा

यह ऑल इन वन प्लेटफॉर्म है, जहां एक ही वेबसाइट (www.sewamitra.up.gov.in) के माध्यम से सभी तरह के लोगों को रोजगार और उपभोक्ता दोनों मिल जाएंगे। हुनरमंद लोगों को रोजगार दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा पहल की गई है। जो कामगार घर पर सेवाएं देने जाएंगे, उनको रेटिंग दी जाएगी। इसी के आधार पर उनकी तरक्की होगी। इस पोर्टल पर निगरानी करने के लिए जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related posts

बेरोजगारी का दंश झेल रहे फिजियोथेरेपिस्ट, योगी सरकार से की गई ये मांग   

Shailendra Singh

अज्ञात युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

piyush shukla

राम रहीम की सजा के बाद सुर्खियों में आई बाबा रामदेव की ये फोटो

Breaking News