Breaking News यूपी

बस से यात्रा करने वालों को मिल गई राहत, जानिए क्या है नई अपडेट

बस से यात्रा करने वालों को मिल गई राहत, जानिए क्या है नई अपडेट

लखनऊ: दूसरे राज्यों के लिए जाने वाली बस सेवा कोरोना के दौरान बंद कर दी गई थी। इसके संचालन की मंजूरी गुरुवार को दोबारा मिल गई है। महामारी के दौरान सभी राज्यों में तेजी से आंकड़े बढ़ रहे थे, संक्रमण का प्रसार ज्यादा न हो, इसी को ध्यान में रखते हुए इंटर स्टेट बस से यात्रा पर रोक लगी हुई थी।

दिल्ली-उत्तराखंड के लिए शुरु हुई बस सेवा

लखनऊ से अलग-अललग राज्यों के बीच बस से आवागमन को फिर मंजूरी मिल गई है। दिल्ली और उत्तराखंड के लिए गुरुवार से यात्री सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे। बीते 7 मई को इंटर स्टेट सेवा पर पाबंदी लगाई गई थी। जिसके बाद से दूसरे राज्यों के बीच आने-जाने वाले लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना होता था। अब इससे राहत मिलने जा रही है।

हर घंटे लखनऊ-दिल्ली बस

लखनऊ से दिल्ली का सफर करने वालों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। खबरों के अनुसार हर घंटे लखनऊ से दिल्ली के लिए बस सेवा उपलब्ध होगी। ट्रेन में कन्फर्म टिकट न होने पर लोग बस की तरफ देखते हैं, कोरोना के दौरान बस बंद होने से बड़ी समस्या देखी गई। अब दोबारा स्थिति सामान्य होने पर परिवहन विभाग की तरफ से इंटर स्टेट बस संचालन को मंजूरी दे दी गई है।

Related posts

UP: मस्जिदों पर लगे लाउडस्‍पीकर को लेकर साध्‍वी प्राची का बड़ा बयान

Shailendra Singh

एक्सप्रेस-वे नई पहचान, सूखा और डकैती बुंदेलखंड की पुरानी बात: सीएम योगी

Nitin Gupta

Tractor Rally: मायावती ने फिर की कानून वापसी की मांग, हिंसा को बताया दु्र्भाग्यपूर्ण

Aman Sharma