featured यूपी

गोंडाः कटरा ब्लाक पर हुआ पथराव, पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर लगाया ये आरोप

गोंडाः कटरा ब्लाक पर हुआ पथराव, पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर लगाया ये आरोप

श्रवण कुमार तिवारी, गोंडाः ब्लाक प्रमुख चुनाव में नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ बवाल शुरू हो गया है। कटरा ब्लाक प्रमुख चुनाव का पर्चा खरीदने पहुंचे सपा प्रत्याशी पंकज गोस्वामी व पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे पर भाजपा के मौजूदा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी शुक्ला के समर्थकों ने हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई।

आलम ये हुआ कि ब्लाक प्रमुख के समर्थकों ने पूर्व विधायक के वाहन को तोड़ दिया और फायरिंग भी की। किसी तरह जान बचाकर वहां से निकलकर कटरा थाने पहुंचे तो भीड़ ने वहां भी हमला करने पहुंच गई। पुलिस ने फोर्स बुलाकर कड़ी सुरक्षा में घेराबनाकर पूर्व विधायक को सुरक्षित निकाला।

पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे का आरोप है कि उन्हें नामांकन पत्र लेने से रोका गया। न मानने पर फायरिंग की गई और गाड़ी पर हमला किया गया।

एक वीडियो जारी करते हुए पूर्व विधायक ने पुलिस पर ब्लाक प्रमुख से मिले होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वहां पर हमलावरों ने पत्थरबाजी की लेकिन पुलिस वहां मूकदर्शी बनी रही। विधायक ने कहा वर्तमान ब्लाक प्रमुख के समर्थक पहले से ही लाठी-डंडे लेकर पहुंचे थे। हमारे पहुंचते ही उन्होंने नामांकर पत्र खरीदने से रोका। जब हम नहीं माने तो उन्होंने हमला कर दिया।

वहीं, इस पूरे मामले में एएसपी शिवराज का कहना है कि हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सपा प्रत्याशी पंकज गोस्वामी को सुरक्षा प्रदान की है। अभियुक्तों के खिलाफ मिली तहरीर के बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Related posts

परीक्षा कराने के मूड में नहीं सीबीएसई, बिना परीक्षा घोषित कर सकता है रिजल्ट

Rani Naqvi

दिल्ली: सीलिंग के मुद्दे पर राजनीति तेज, केजरीवाल ने भूख हड़ताल की धमकी दी

Vijay Shrer

शक्तिकांत दास ने कहा बैंकों और ATM में कैश निकासी की सीमा बढा़ई गई

shipra saxena