बिज़नेस

SBI की इस स्कीम से आपको मिलेगी मासिक आय, जानिए क्या हैं नियम?

sbi 2 SBI की इस स्कीम से आपको मिलेगी मासिक आय, जानिए क्या हैं नियम?

भारतीय स्टेट बैंक साला जमा योजना देता है। जिसके तहत ग्राहक बैंक में एक साथ राशि जमा करते हैं। और उसके बदले मासिक किस्त मिलती है। ये योजना एसबीआई शाखाओं के बीच हस्तांतरित है। वहीं एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक खाताधारक ईएमआई से एक निश्चित राशि ले सकते हैं। दरअसल EMI में मूलधन का एक हिस्सा शामिल होता है और साथ ही घटती मूलधन राशि पर ब्याज और मासिक मूल्य पर छूट दी जाती है।

क्या है SBI वार्षिक जमा योजना?

योजना के तहत एक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग भी शामिल हो सकता है। होल्डिंग का तरीका संयुक्त या एक हो सकता है। लेकिन ERI और NRO की श्रेणी में आने वाला कोई भी व्यक्ति इस सुविधा का उपयोग नहीं कर सकता है.

कितनी राशि जमा करनी होगी?

जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को एसबीआई वार्षिकी जमा योजना में कम से कम 25,000 रुपए जमा करने की आवश्यक है। हालांकि, इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।

कितना मिलेगा ब्याज?

ब्याज की दर वही है जो जमाकर्ता की चुनी हुई फिक्स्ड सेविंग पर लागू होती है। जैसे अगर कोई व्यक्ति पांच साल के लिए फंड जमा करता है, तो आपको पांच साल की फिक्स्ड सेविंग पर लागू ब्याज दर के अनुसार ही ब्याज मिलेगा। फिलहाल एसबीआई पांच से 10 साल में मैच्योर होने वाली सेविंग्स पर 5.40% ब्याज दर देता है। वहीं तीन से पांच साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए एसबीआई 5.30% की ब्याज दर प्रदान करता है।

Related posts

अगर नहीं बना है आधार कार्ड तो आज से नहीं मिलेगी ये सुविधाएं

Srishti vishwakarma

देश को चूना लगाने वाले मामा-भांजे पर सख्त मोदी सरकार, करेंगी कार्रवाई

Vijay Shrer

अमेरिका में कच्चे तेल की घटती कीमत से जाने भारत को क्या होगा फायदा और नुकसान

Rani Naqvi