featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: योजनाओं के तहत किसानों को लाभ, दी जा रही बायो फर्टिलाइजर खाद

kheti अल्मोड़ा: योजनाओं के तहत किसानों को लाभ, दी जा रही बायो फर्टिलाइजर खाद

Nirmal Almora अल्मोड़ा: योजनाओं के तहत किसानों को लाभ, दी जा रही बायो फर्टिलाइजर खादनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

देश में किसानों को अधिक लाभ मिल सके इसके लिये प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को खरीफ की फसल के लिय अनेक प्रकार की योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है।

बांटी गई बायो फर्टिलाइजर खाद

इन योजनाओं के तहत अल्मोड़ा जनपद में किसानों को धान की पैदावार को बढ़ाने के लिये अनुदान में धान के बीज के साथ जनपद के किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिये बायो फर्टिलाइजर खाद दी जा रही है।

जिसमें जनपद के चार ब्लॉकों हवालबाग, चोखुटिया, ताकुला द्वाराहाट के किसानों को दिया गया है।

किसानों को मिलेगा लाभ- कृषि अधिकारी

इस बात की जानकारी देते हुए कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह जिला ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद के चार ब्लॉकों हवालबाग, चोखुटिया, ताकुला द्वाराहाट के किसानों को धान की पैदावार को बढ़ाने के लिये बायो फर्टिलाइजर खाद दी जा रही है। इसके इस्तेमाल से खेती अच्छी होगी और किसान को भी अधिक लाभ पहुंचेगा।

Related posts

गांव-गांव युवाओं का संबल बनी ग्राम स्वरोजगार योजना

Kalpana Chauhan

ईरान ने दिया भारत को झटका, चाबहार में पाक-चीन को किया आमंत्रित

lucknow bureua

सुप्रीम कोर्ट ने विशाल डडलानी की याचिका ठुकराई, हाई कोर्ट जाने को कहा

shipra saxena