featured यूपी

गांव-गांव युवाओं का संबल बनी ग्राम स्वरोजगार योजना

yogi adityanath 6998322 835x547 m गांव-गांव युवाओं का संबल बनी ग्राम स्वरोजगार योजना
लखनऊ। 13 अक्टूबर, राज्य सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए बड़े प्रयास कर रही है। खाद्य प्रसंस्करण की योजनाएं गांव-गांव में बदलाव ला रही हैं।
गांव के किसान और युवा, उद्यमी बनने के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध
युवा खुद का स्वरोजगार तो स्थापित कर ही रहे हैं साथ में दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं, महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना इसकी बड़ी मिसाल बनी है। इस योजना का लाभ लेकर गांव के किसान और युवा, उद्यमी बनने के साथ आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहे हैं।
महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना
सरकार की प्राथमिकता गांवों में स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने की है। जिससे युवाओं को आर्थिक लाभ होने के साथ गांव का विकास भी हो सके। महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण ग्राम स्वरोजगार योजना इसमें बड़ी सहायक बनी है। पंचायत स्तर पर युवाओं को 03 दिवसीय खाद्य प्रसंस्करण जागरूकता शिविर से जोड़ा जा रहा है।
गांव के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल रहे हैं
योजना से जुड़े युवाओं को 01 महीने का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किसान और युवा फल-सब्जी, मसाला, दुग्ध, अनाज प्रसंस्करण की इकाईयां स्थापित कर रहे हैं। खाद्य प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने वाले युवा गांव के बेरोजगार युवकों को भी अपने यहां रोजगार दे रहे हैं।
गांव के किसान और युवाओं को संबल मिला
योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण की इकाई स्थापित करने वाले युवाओं को मशीन या उपकरण की लागत का अधिकतम 50 प्रतिशत और 01 लाख रुपये का अनुदान भी दिया जा रहा है। जिससे गांव के किसान और युवाओं को संबल मिला है और वे स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सफल हो रहे हैं।

Related posts

2 मार्च को दिल्ली जंतर-मंतर पर जाटों का धरना

Rahul srivastava

20 दिसंबर 2022 का राशिफल, आइए जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

राम रहीम पर बोलीं राधे मां, ‘मैं सभी गुरू-संतों की इज्जत करती हूं’

Pradeep sharma