featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: योजनाओं के तहत किसानों को लाभ, दी जा रही बायो फर्टिलाइजर खाद

kheti अल्मोड़ा: योजनाओं के तहत किसानों को लाभ, दी जा रही बायो फर्टिलाइजर खाद

Nirmal Almora अल्मोड़ा: योजनाओं के तहत किसानों को लाभ, दी जा रही बायो फर्टिलाइजर खादनिर्मल उप्रेती, संवाददाता

देश में किसानों को अधिक लाभ मिल सके इसके लिये प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों को खरीफ की फसल के लिय अनेक प्रकार की योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है।

बांटी गई बायो फर्टिलाइजर खाद

इन योजनाओं के तहत अल्मोड़ा जनपद में किसानों को धान की पैदावार को बढ़ाने के लिये अनुदान में धान के बीज के साथ जनपद के किसानों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिये बायो फर्टिलाइजर खाद दी जा रही है।

जिसमें जनपद के चार ब्लॉकों हवालबाग, चोखुटिया, ताकुला द्वाराहाट के किसानों को दिया गया है।

किसानों को मिलेगा लाभ- कृषि अधिकारी

इस बात की जानकारी देते हुए कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह जिला ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद के चार ब्लॉकों हवालबाग, चोखुटिया, ताकुला द्वाराहाट के किसानों को धान की पैदावार को बढ़ाने के लिये बायो फर्टिलाइजर खाद दी जा रही है। इसके इस्तेमाल से खेती अच्छी होगी और किसान को भी अधिक लाभ पहुंचेगा।

Related posts

इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज जेम्स ट्रेडवेल ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से लिया संन्यास,

mahesh yadav

अब थाने नही कर पायेंगे शिकायत, रिसीव करने से मना एडीजी लॉ एंड ऑडर ने जारी किया सर्कुलर

Rani Naqvi

कियारा आडवाणी की इंटरनेट पर वायरल फोटो बिखेर रही जलवा, जानें कब होगी ‘इंदू की जवानी’ फिल्म रीलीज

Trinath Mishra