यूपी

फतेहपुर में टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 9000 से ज्‍यादा लोगों ने लगवाई वैक्‍सीन   

फतेहपुर में टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 9000 से ज्‍यादा लोगों ने लगवाई वैक्‍सीन   

फतेहपुर: जिले में दिन-प्रतिदिन टीकाकरण की रफ्तार तेज हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को जिले में नौ हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसमें बड़ी संख्या में पहली डोज लेने वाले लोग शामिल रहे, जबकि दूसरी डोज के लिए भी लोग आगे आ रहे हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि, 18+ आयुवर्ग और पहली डोज ले चुके लोगों का लगातार टीकाकरण किया जा रहा है।

जिले में शहर सहित 13 विकासखंडों में कई वैक्सीन कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी को लेकर स्वास्थ्य टीम लगातार मुस्तैदी से लोगों को जागरूक करने के साथ टीकाकरण कर रही है। इस दौरान 18 से 44 वर्ष के 5623 लोगों ने पहली डोज ली, जबकि दूसरी खुराक लेने वाले 47 लोग रहे। 45+ आयु वर्ग के 1957 लोगों ने पहली डोज और 1035 लोगों ने दूसरी डोज ली। 60 वर्ष और इससे अधिक आयु के 406 लोगों ने पहली और 328 लोगों ने दूसरी खुराक ली। एचसीडब्ल्यू में दूसरी खुराक लेने वाले एक लोग शामिल हैं। इस तरह कुल 9402 लोगों ने टीकाकरण करवाते हुए खुद को सुरक्षित किया।

खजुहा में सबसे ज्‍यादा टीकाकरण

45+ आयु वर्ग के लोगों में अबतक सबसे ज्यादा टीकाकरण खजुहा में 57.63 प्रतिशत हुआ। जबकि असोथर में 34.51, बहुआ में 41.79, हस्वा में 37.06, भिटौरा में 34.72, तेलियानी में 43.10, अर्बन पीपीसी में 42.25, ऐराया में 42.07, हथगाम में 39.12, विजयीपुर में 36.09 धाता में 34.26, अमौली में 44.55, देवमई में 46.77 और मलवां विकासखंड में 36.51 प्रतिशत लोग टीकाकरण करवा चुके हैं।

फतेहपुर में टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में 9000 से ज्‍यादा लोगों ने लगवाई वैक्‍सीन   

वहीं, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सुरेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में टीकाकरण के लिए पर्याप्त डोज मौजूद हैं। लोगों को आगे आकर टीका लगवाना चाहिए और खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित करना चाहिए।

Related posts

पीएम मोदी के भाषण में अमर सिंह का जिक्र, जल्द थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

Ankit Tripathi

मथुराः शरारती तत्वों ने तोड़ी मस्जिद की मीनार, गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

Shailendra Singh

कम होने वाली है लोगों की परेशानी, यूपी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता पर रोक

Hemant Jaiman