featured देश यूपी राज्य

पीएम मोदी के भाषण में अमर सिंह का जिक्र, जल्द थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

amar singh पीएम मोदी के भाषण में अमर सिंह का जिक्र, जल्द थाम सकते हैं बीजेपी का दामन

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता और राज्यसभा सांसद अमर सिंह की बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो रही हैं। अमर सिंह कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए ‘ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी’ में नज़र आए थे। इस दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में उनका जिक्र भी किया था।

अमर सिंह
अमर सिंह

अमर सिंह बैठे हुए हैं

आपको बता दें कि अमर सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं। इस घटनाक्रम से अमर सिंह के बीजेपी में जल्द ही शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान अमर सिंह की मौजूदगी पर लोगों की नजर रही। पीएम मोदी ने अपने भाषण में उनका जिक्र किया और हल्के फुल्के अंदाज में कहा, ‘अमर सिंह बैठे हुए हैं, सारी हिस्ट्री निकाल देंगे।’ अमर सिंह ने पीएम मोदी के भाषण के ट्वीट को रिट्वीट भी किया है।

बीजेपी में शामिल होने से कोई गुरेज नहीं

इससे पहले, गत 23 जुलाई को अमर सिंह ने योगी से मुलाकात करके अपने बीजेपी में जल्द शामिल होने की अटकलों को और हवा दे दी थी। हालांकि उस मुलाकात में क्या बात हुई, इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल सकी। अमर सिंह ने हाल में कहा था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने से कोई गुरेज नहीं है, लेकिन उन्हें इस पार्टी में शामिल होने का कोई न्योता नहीं मिला है और न ही खुद उन्होंने ऐसी कोई इच्छा जाहिर की है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर के महासचिव अशोक कौल ने दिया बड़ा बयान..

Rozy Ali

25 अक्टूबर वाराणसी के लिए बड़ा दिन, करोड़ों की सौगात देने आएंगे पीएम मोदी

Nitin Gupta

शिक्षा मंत्री निशंक ने वित्त मंत्री की प्रशंसा, बोले- बजट 2021 शिक्षा व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला

Aman Sharma