Breaking News featured देश

25 अक्टूबर वाराणसी के लिए बड़ा दिन, करोड़ों की सौगात देने आएंगे पीएम मोदी

pm modi varanasi visit

25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुचेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। जो आराजीलाइन विकासखंड के रिंग रोड 2 के पास मेहंदीगंज गांव में होनी है। अपने संसदीय क्षेत्र में कोरोनाकाल के बाद ये पीएम मोदी की पहली जनसभा है। अपने इस दौरान पीएम मोदी करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

इसके पहले पीएम मोदी 15 जुलाई को वाराणसी आए थे और लगभग 1583 करोड़ की 280 छोटी-बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। पीएम मोदी करीब 5229 करोड़ की 30 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे और राष्ट्रीय आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की लॉन्चिंग भी वाराणसी से करेंगे।

5229.96 करोड़ की 30 योजनाएं:

– मंडी परिषद में पेस्टिसाइड लैब सहित अन्य विकास कार्य
– आराजी लाइन में बायोगैस प्लांट पर एग्रीकल्चर फार्म व अन्य कार्य
– शहंशाहपुर स्थित बायोगैस प्लांट
– आईटीआई करौंदी में आवासीय भवन
– बीएचयू गर्ल्स हास्टल में 200 रुम
– बीएचयू के राजपूताना ग्राउंड में स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर
– बीएचयू में धनराजगिरी ब्यायज ब्लाक हास्टल ब्लाक
– बीएचयू में रेजीडेंसियल अपार्टमेंट
– पलही पट्टी में विज्ञान व वाणिज्य संकाय विभाग की स्थापना
– कोनियाघाट का यमुना पर पुल निर्माण
– दो लेन का कालिकाधाम पुल
-वाराणसी कैंट से पड़ाव मार्ग
– चांदपुर आस्थान में सड़क और सीवर का काम
– वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 का पैकेज-2
– रिंग रोड-2 का पैकेज -1
– 10 एमएलसडी क्षमता की रामनगर एसटीपी
– वरुणा का तट सौंदर्यीकरण और चैनलाइजेशन
– गंगा गोमती के कैथी संगम तक का सौंदर्यीकरण
– गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट का सौंदर्यीकरण
– दशाश्वमेध से मुंशी घाट तक सौंदर्यीकरण
– शूल टंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास
– सर्किट हाउस पर अंडरग्राउंड पार्किंग
– टाउन हाल पार्किंग और पार्क
– राजमंदिर वार्ड का पुनरोद्धार
– दशाश्वमेध वार्ड का पुनरोद्धार
-जंगमबाड़ी वार्ड का पुनरोद्धार
-शहर के आठ कुंडों का सौंदर्यीकरण
-चकरा तालाब का विकास व सौंदर्यीकरण
-पद्मविभूषण गिरिजा देवी मल्टीपरपज हाल का उच्चीकरण
-राजघाट से मालवीय पुल तक पर्यटन विकास

Related posts

सीएम योगी का गोरखपुर में दो दिवसीय दौरा, जानिए पूरा कार्यक्रम

Aditya Mishra

गृह मंत्रालय जल्द जारी करेगा ‘सोशल मीडिया नीति’

Srishti vishwakarma

लाहौर हाईकोर्ट में पेश हुआ आतंकी सरगना हाफिज सईद

kumari ashu