featured यूपी

प्रयागराज में हार से नाराज सपाइयों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

प्रयागराज में हार से नाराज सपाइयों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

प्रयागराज: प्रयागराज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव को लेकर भाजपा व सपा कार्यकर्ताओं के बीच गहमा-गहमी बनी रही। चुनाव के परिणाम आते ही भारी संख्या में नाराज सपा कार्यकर्ता उग्र हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारी तादाद में रोड पर उतरते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

सपाइयों ने लगाया चुनाव में धांधली का आरोप

प्रदर्शन कर रहे सपाइयों का कहना था कि, पूरे घटनाक्रम केंद्र एवं राज्य में भाजपा सरकार द्वारा चुनाव में व्यापक रूप से धांधली की गई है। डिजिटल कैमरा सिस्टम के जरिए उन्होंने प्रत्याशियों द्वारा दिए गए वोट को पहले से ही गणना कर लिया था, इसलिए इनको पहले ही पता चल गया था कि जीत का सेहरा भाजपा प्रत्याशी के सिर पर ही रखा जाएगा।

प्रयागराज में हार से नाराज सपाइयों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

वहीं, कार्यकर्ताओं की उग्र रूप को देखते हुए प्रशासन द्वारा इन्हें काफी समझाने की कोशिश की गई। लेकिन जब कार्यकर्ताओं द्वारा सारी हदें पार कर दी गईं तब प्रशासन को मजबूरन अपने बल का प्रयोग करना पड़ा और उन्हें बलपूर्वक मतदान केंद्र से दूर भगाना पड़ा।

सपाई व पुलिसकर्मी दोनों घायल  

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मतगणना स्थल के 200 मीटर की रेंज में किसी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि करने से मना ही था, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को तोड़कर मतदान केंद्र की ओर बढ़ने की कोशिश। इस पर पुलिस द्वारा उन पर मजबूरन लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे काफी कार्यकर्ता घायल हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा फेंके गए ईंट, पत्थर और कुर्सियों की वजह से पुलिस वाले भी चोटिल हुए हैं।

प्रयागराज में हार से नाराज सपाइयों का हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां

Related posts

सुकमा शहीदों की शहादत को सलाम करना JNU प्रोफेसर पर पड़ा भारी

shipra saxena

NHAI Recruitment 2021: NHAI ने निकाली डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती, लास्ट डेट 29 नवंबर

Rahul

चाचा शिवपाल सिंह यादव से अखिलेश की मुलाकात, राजनीति गलियारों में मची हलचल

Rahul