featured यूपी

लखनऊः अब घर बैठे करें संस्कृत स्पीकिंग कोर्स, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

लखनऊः अब घर बैठे करें संस्कृत स्पीकिंग कोर्स, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

लखनऊः आज के युग की आधुनिकता जैसे-जैसे बढ़ रही है, लोग अपनी संस्कृति और भाषा से दूर होते जा रहे हैं। सभी भाषाओं की जननी और देव भाषा मानी जाने वाली संस्कृत तो मानो लोग भूल ही गए है। संस्कृत भाषा सिर्फ मंत्रों में सिमट कर रह गई है। लेकिन अगर आप भी संस्कृत सीखने और बोलने के इच्छुक हैं तो अब आपकी ये ख्वाहिश आसानी से पूरी हो जायेगी। आपको घर बैठे एक मिस्ड कॉल के जरिए फ्री में संस्कृत भाषा की ट्रेनिंग दी जायेगी।

दरअसल, अब आपको संस्कृत सीखने के लिए बस 9522340003 पर एक मिस्ड कॉल करनी होगी। जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा और आप घर बैठे संस्कृत सीख पायेंगे। ये सुविधा आज से ही शुरू हो रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम ने आज के युवाओं में संस्कृत भाषा के प्रति लगाव पैदा करने और उन्हें सीखने के लिए प्रेरित करने हेतु ये पहल शुरू की है। इस ट्रेनिंग में स्टूडेंट्स से लेकर नौकरी पेशा आदि कोई भी शामिल हो सकता है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम की ओर से जारी नंबर 9522340003 पर मिस्ड कॉल करते ही आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने गूगल फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसके बाद आपको इस गूगल फॉर्म में व्यवसाय व पढ़ाई सहित कई डिटेल्स भरनी होगी।

दरअसल व्यवसाय के अनुरूप ही ग्रुपवाइज संस्कृत लर्निंग-टीचिंग की जाएगी। शुरू के 15 दिनों के भीतर संस्कृत में बोलने का इंट्रोडक्शन कोर्स होगा। खास बात ये है कि ये ट्रेनिंग पूरी तरह निशुल्क है।

Related posts

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय का बयान कहा, सरकार की उपलब्धियों से घबराया विपक्ष

Ankit Tripathi

अनलॉक 3 के दिशा निर्देश जारी, नाईट कर्फ़्यू  खत्म, खोले जाएंगे जिम

Ravi Kumar

गोरखपुर: ट्रांसजेंडर के प्यार में पड़ी लड़की, अब लिंग परिवर्तन की तैयारी में…

Shailendra Singh