Breaking News featured देश

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में आए 43 हजार 640 केस, 722 की मौत

Lucknow: Only so many patients found in 24 hours in the state
देश में कोरोना के केसों का आना लगातार जारी है। हालांकि केसों में उतार – चढ़ाव देखने को जरूर मिल रहें है लेकिन केस रोजाना आ रहें हैं।
 24 घंटे में आए 43,640 नए मरीज 
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43 हजार 640 नए मरीज सामने आए हैं। हांलाकि इस दौरान 722 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है। राहत की बात यह है कि इस दौरान 56 हजार 643 मरीज ठीक होकर घर भी गए है।  नए मरीजों का आंकड़ा 8 दिन से 50 हजार से कम ही आ रहा है।
दो महीने बाद देश में कोरोना के सबसे कम आकड़े दर्ज हुए,संक्रमितों की मौत बढ़ा रही चिंता
5 लाख से कम हुए एक्टिव केस
कोरोना के नए केसों में कमी आने के कारण अब एक्टिव केस का आंकड़ा 5 लाख से कम हो गया है। देश में कुल 4.90 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है। मौत का आंकड़ा 81 दिनों में सबसे कम है। इससे पहले 7 अप्रैल को 684 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई थी।
लगातार कम हो रहे हैं केस
देश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहें है। जो कि राहत भरी खबर सामने आई है। लेकिन कोरोना नियमों में छूट मिलते ही लोग लापरवाह दिख रहें हैं ऐसे में तीसरी लहर को रोकना डेढ़ी खीर साबित हो सकता है। सरकार द्वारा लोगों से बार – बार अपील की जा रही है कि कोरोना नियमों का पालन करें । ताकि कोरोना की तीसरी लहर को रोका जा सके।

Related posts

आप की टोपी पर जाने क्या कहा शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले आरोपी कपिल गुर्जर के चाचा ने

Rani Naqvi

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट कमेटी की आज पहली बैठक, कल फिर होगी 10वें दौर की वार्ता

Aman Sharma

दिल्ली के अस्पताल फुल, 100 से भी कम बचे ICU बेड, ऑक्सीजन की भी कमी- केजरीवाल

Saurabh