featured देश यूपी राज्य

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय का बयान कहा, सरकार की उपलब्धियों से घबराया विपक्ष

mahendra nath बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय का बयान कहा, सरकार की उपलब्धियों से घबराया विपक्ष

लखीमपुर खीरीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने वर्ष 2014 में पहले जन भावनाओं को पढ़ा और इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात से नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया। उस सरकार ने चार साल में देश में विकास की ऊंचाइयों को छुआ। देश का आर्थिक विकास हुआ।
mahendra nath बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय का बयान कहा, सरकार की उपलब्धियों से घबराया विपक्ष

उन्होंने कहा कि सरकार विकास की बात करती है और विकास की ही राजनीति कर एक नई दिशा देना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा की उपलब्धियों से विपक्षी दल घबराए हुए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय सांसद अजय मिश्र टेनी की तारीफ करते हुए कहा कि आपने क्या कभी ऐसा कोई सांसद देखा है जो हर साल अपनी उपलब्धियां गिनाए और अपनी समीक्षा करता हो, लेकिन सांसद अजय मिश्र टेनी ने विकास के मामले में हम लोगों को भी पीछे छोड़ दिया है।

दुबारा सरकार में आए तो क्या होगा

विपक्षी दल सोचते हैं कि अगर वह दुबारा केंद्र सरकार में आ गए तो फिर उनका क्या होगा। इसलिए सारे दल मिल कर गाना गा रहे हैं “आ गले लग जा”।  उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के 3 साल के कार्यकाल में करीब 68 हजार आवास बने और लोगों को मिले, लेकिन प्रदेश की योगी सरकार के सिर्फ 14 माह के कार्यकाल में 8,84,000 प्रधानमंत्री आवास बनकर लोगों को मिले हैं।

वहीं मायावती सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की दौलत की बेटी ने जब बांग्ला खाली किया तो तमाम सामान मुगल काल जैसा मिला और अखिलेश यादव पता नहीं क्या-क्या तोड़कर वहां पर से ले गए।

Related posts

जीत के बाद वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, विश्वनाथ मंदिर में बाबा की शरण में प्रधानमंत्री

bharatkhabar

Mukhtar Ansari: गाजीपुर कोर्ट ने गैंगस्टर मामले में आरोपी मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाई

Rahul

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामना

Samar Khan