featured यूपी

पौधारोपण अभियान से मजबूत होंगी बीजेपी की जड़ें, 10 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

पौधारोपण अभियान से मजबूत होगी बीजेपी की जड़ें, 10 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

कानपुर: कानपुर में विशेष पौधारोपण अभियान भारतीय जनता पार्टी की तरफ से शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य वन महोत्सव को सफल बनाना और बूथ स्तर पर भाजपा को मजबूत करना है। इसकी शुरुआत कुछ दिन पहले की गई थी, जो आने वाले 10 जुलाई तक चलेगा।

वायु प्रदूषण पर लगेगी लगाम

पौधारोपण अभियान के माध्यम से जहां एक तरफ राजनीतिक जमीन मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं वायु प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से भी निपटने की तैयारी है। कानपुर एक औद्योगिक शहर है, जहां कई फैक्ट्रियां और प्लांट लगे हुए हैं। जिन से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण को और बुरे स्तर तक ले जाता है।

ऐसे में पौधारोपण अभियान से क्षेत्र में शुद्ध हवा और बेहतर वातावरण पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इस अभियान की हर दिन मॉनिटरिंग की जाएगी और आंकड़े प्रस्तुत किए जाएंगे।

एक बूथ पर लगेंगे 50 पौधे

बीजेपी के इस अभियान को अगर समझें तो एक बूथ पर 50 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कानपुर में 3500 से अधिक बूथ हैं, आने वाले 10 जुलाई तक इस लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। पौधारोपण अभियान में क्षेत्रीय लोगों को भी जोड़ा जाएगा, जिनकी जानकारी ऊपर तक भेजी जाएगी।

Related posts

जम्मू कश्मीर में केंद्र के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Ravi Kumar

यूपी में होमगार्ड विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 जिलों के कमांडेंट बदले

Shailendra Singh

सर्जिकल स्ट्राइक का रुस ने किया समर्थन, कहा हर देश को रक्षा करने का हक

shipra saxena