Breaking News featured देश

10वीं क्लास में पढ़ रहे बच्चों को फिर से देनी होगी सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा

Prakash jawdekar 10वीं क्लास में पढ़ रहे बच्चों को फिर से देनी होगी सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा

नई दिल्ली। 10वीं क्लास में पढ़ रहे सीबीएससी के बच्चों के लिए एक बड़ी खबर है। अब उन्हें 10वीं कक्षा पास करने के लिए साधारण परीक्षा नहीं बल्कि बोर्ड की परीक्षा देनी होगी। केंद्रीय मानव संसाधन प्रकाश जावड़ेकर ये जानकारी सोमवार को जयपुर में राज्य शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक करने के बाद दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा 2017-18 से सीबीएससी की 10वीं क्लास की परीक्षा फिर से शुरु की जाएगी लेकिन 5वीं और 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा शुरु करने के लिए राज्य सरकारों को अधिकार दिए जाएंगे।

Prakash jawdekar

इसके साथ ही उन्होंने कहा ये प्रस्ताव पहले मंत्रिमंडल में लाया जाएगा और बाद में संसद में पेश किए जाएगा। उन्होंने कहा राज्य सरकारों को पूरा अधिकार होगा कि चाहे तो वो परीक्षा ले और चाहे न लें। बता दें कि साल 2010 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री कपिल सिब्बल ने बोर्ड की परीक्षा को वैकल्पिक बनाया था जिसका उद्देश्य बच्चों में बढ़ते तनाव को दूर करना था। लेकिन वर्तमान समय की शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत किसी भी बच्चे को फेल नहीं किया जाता है और साल भर के प्रदर्शन के अनुसार उसे ग्रेडिंग दी जाती है। इसके साथ ही बच्चों को सीधे 12वीं क्लास में ही बोर्ड की परीक्षा देने होती है जिसमें बच्चों को नंबर देकर पास या फेल डिक्लेयर कर दिया जाता है।

साल 2010 में कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए ग्रेडिंग सिस्टम के बाद बच्चों की गुणवत्ता सवालों के घेरे में रही है। ज्यादातर बच्चों का शिक्षा का स्तर नीचे गिर रहा है जिसके चलते कई राज्य फिर से इस शिक्षा प्रणाली को बदलने की मांग कर रहे थे।

Related posts

Amit Shah In Lucknow: कल्याण सिंह से मिलने पीजीआई पहुंचे गृहमंत्री

Aditya Mishra

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सुनी लोगों की समस्याएं, सरकार आने के बाद दिया निस्तारण का भरोसा

Rani Naqvi

दुनिया देखेगी अग्नि-5 का दम, चीन समेत कई देश आएंगे जद में

lucknow bureua