Breaking News featured देश

एक दिन की छुट्टी के बाद खुला बैंक, कैश की किल्लत से परेशान है लोग

bank 1 एक दिन की छुट्टी के बाद खुला बैंक, कैश की किल्लत से परेशान है लोग

नई दिल्ली। सोमवार को गुरुनानक जयंती की वजह से कई जगह बैंकों में अवकाश रहा जिसकी वजह से लोगों की लंबी कतारे एटीएम की तरफ दिखी।लेकिन मंगलवार को बैंको के खुलते ही पैसो की दिक्कतों का सामना कर रहे लोग आज भी बैंको और एटीएम के बाहर लंबी लाइन में लगे है और अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। वहीं सरकार के नगद निकासी की सीमा बढ़ाए जाने के बाद बैंक खुलने का पहला दिन है जिसकी वजह से बैंको के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है।

bank

बैंको में मिलेंगे आज से 50 और 10 रुपए के खुले नोट:-

बड़े नोट बंद होने की वजह से बाजार में इस समय लोगों के पास ज्यादातर 100 रुपए के ही नोट है जिसकी वजह से खुले नोट की दिक्कत काफी बढ़ गई है। छुट्टे की कमी को दूर करने के लिए आज से बैंको में 50, 10 और 20 रुपए के खुले नोट मिलेंगे जिससे लोगों को छुट्टा कराने में परेशानी न हो।

bank

एटीएम से 500 और 2000 रुपए के नोट मिलना शुरु:-

नोटबंदी के बाद से ज्यादातर एटीएम में कैश न होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन आज उनके लिए राहत की खबर है क्योंकि अब वो एटीएम से 100 रुपए के अलावा 500 और 1000 रुपए के नए नोट निकाल सकते है। जिसकी वजह से अब पहले की अपेक्षा ज्यादर लोग कैश निकाल सकेंगे। यहां तक की मुबंई और दिल्ली में कई एटीएम से लोग 500 और 2000 रुपए के नए नोट निकालना शुरु भी कर चुके है।इसके साथ ही सरकार ने ज्यादा घनी आबादी वाले इलाको में माइक्रो एटीएम की तैनाती शुरु कर दी है जिससे लोगों को नकदी की दिक्कत न हों।

500-and-1000

दिव्यांगो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था:-

कैश की समस्या में पूरे भारत को हिलाकर रख दिया है चाहे जवान हो या फिर बुजुर्ग इस समय हर कोई लाइन में लगकर बैंको से पैसे बदलवाने के लिए लाइनों में लगा है। सरकार ने दिव्यांगों और बुजुर्गों की परेशानियों को थोड़ा कम करने के लिए आज से बैंको में अलग-अलग चार लाइन लगवाने का आदेश दिया है जिसके तहत दिव्यांगो और बुजुर्गों को अलग कतार में लगना होगा ताकि उन्हें धक्कामुक्की न सहनी पड़ी।

divyang

Related posts

पेगासस जासूसी मामले में जांच याचिका पर आज आ सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Rani Naqvi

जाह्ववी कपूर का देशी/ विदेशी स्वैग, आप भी करें ट्राई

mohini kushwaha

सुरक्षाबलों ने बारामुला जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को गिरफ्तार किया

rituraj