featured खेल

फाइनल के बाद सबसे ज्यादा नुकसान में रहे जसप्रीत बुमराह, जानिए कैसे

फाइनल के बाद सबसे ज्यादा नुकसान में रहे जसप्रीत बुमराह, जानिए कैसे

लखनऊ: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को हुआ है। फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बात इतने से खत्म नहीं हुई। खिलाड़ियों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर भी इसका असर देखने को मिला।

कई पायदान नीचे आ गए बुमराह

जहां टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 11वें स्थान पर थे। वहीं मुकाबला खत्म होने के बाद वह 19वें नंबर पर पहुंच गये। फाइनल मुकाबले में सिर्फ एक ही मैच खेला गया था, जिसमें जसप्रीत बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला। दोनों पारियों में बुमराह ने 36 ओवर फेंके, जिसमें 3 नो बॉल भी शामिल रही। इसके आलवा 11 मेडन ओवर भी रहे, साथ ही बुमराह ने कुल 92 रन लुटाए।

अन्य खिलाड़ियों का हाल

अगर बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा की टेस्ट रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा को भी नुकसान झेलना पड़ा। अन्य गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन की रैंकिंग भी प्रभावित नहीं हुई है। जबकि इशांत शर्मा की रैंकिंग में 1 अंक का इजाफा देखने को मिला है। वहीं रविंद्र जडेजा को एक पायदान का नुकसान हुआ है।

Related posts

उत्तराखंड के उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बन रहा देश का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र

Samar Khan

प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा, किसान कानूनों को बताया राक्षसी

sushil kumar

उत्तराखंड: देहरादून में हुआ पहला इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ, दुर्गम क्षेत्रों में मिलेगा हाई स्पीड

Rahul