featured देश

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 46,148 नए मामले, 979 मरीजों की मौत

corona कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 46,148 नए मामले, 979 मरीजों की मौत

कोरोना के लगातार कम होते मामलों ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। दो दिन की राहत के बाद कल 50 हजार के पार केस आने से थोड़ी चिंता बढ़ी थी। लेकिन आज एकबार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या पचास हजार से कम आई है। जिस वजह से थोड़ी चिंता जरूर कम हुई है।

81 दिनों बाद सबसे कम मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 46,148 नए कोरोना केस आए जबकि 81 दिनों बाद सबसे कम 979 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं देश में रिकरवी रेट बढ़कर करीब 97% पर पहुंच गया है। और 5,72,994 एक्टिव मरीजों का इलाज अस्पतालों या घरों में चल रहा है। साथ ही कोरोना से मृत्यु दर 1.31 फीसदी हो गई है।

24 घंटे में 58,578 मरीज ठीक

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 58,578 मरीज डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कुल डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,93,09,607 हो गई। वहीं देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,02,79,331 और कुल मौतों की संख्या 3,96,730 पहुंच गई है।

तीसरे स्थान पर है भारत

बता दें कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है। और कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है। जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।

Related posts

10 साल बाद बढ़ा यमुना का वाटर लेवल, उत्तराखंड-पंजाब समेत 5 राज्यों में भारी बारिश

Rahul

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, अब 5 सितंबर को NDA की परीक्षा दे सकती हैं लड़कियां

Saurabh

सर्वेक्षण के अनुसार, 72% भोपालवासी खराब तंत्रिका स्वास्थ्य संकेतों से अनजान

Nitin Gupta