featured यूपी

मैनपुरः पलायन मामले को दबा रही थी पुलिस, आधिकारियों के निर्देश पर चार की गिरफ्तारी

मैनपुरः पलायन मामले को दबा रही थी पुलिस, आधिकारियों के निर्देश पर चार की गिरफ्तारी

मैनपुरीः पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण और पलायन के कई मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में मैनपुरी पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उच्चाधिकारियों से मिले कड़े निर्दशों के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल, कुसमरा चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले में मुस्लिम समाज के लोगों ने देर रात एक कोरी समाज के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। तंग आकर कोरी सामज के लोगों ने पलायन का फैसला कर लिया। पुलिस इस पूरे मामले को सामान्य बताकर दबाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उच्चाधिकारियों से मिले निर्देशों के बाद चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, कुसमरा मोहल्ला के मुस्लिम समाज की एक लड़की गायब हो गई थी। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने उसे ढूंढने के लिए छह दिन पूर्व यानी 22 जून को शंभु दयाल, प्रमोद कुमार, मुकेश, सुरेश, दिनेश, संतोष, जितेंद्र, उमेश आदि के घरों में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान संजय, रिहासुद्दीन, राजू, सिराजुद्दीन, रहीश खां, इदरीश ने अभद्रता करते हुए जातिसूचक गालियां दी और जमकर घर में उत्पात मचाया।

घटना से आहत कोरी समाज ने अपने घरों को बेचनकर पलायन का फैसला किया और अपने घरों के बाहर पलायन किए जाने की बात लिखकर बैनर लगा दिया। पुलिस ने बैनर हटवाकर स्थिति के सामान्य होने की बात कही।

चार आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

पलायन का मामला जैसे ही अधिकारियों के कानों में पड़ा, उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने सिराजुद्दीन, रियासुद्दीन, राजू, रहीश और इदरीश के खिलाफ घर में घुसकर गाली-गलौज, अभद्रता करने व जातिसूचक गालियां देने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। रविवार को पुलिस ने इदरीश, रिहासुद्दीन, सिराजुद्दीन और संजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related posts

लखनऊ: कांवड़ यात्रा रद्द करने के बाद यूपी सरकार ने SC में रखा अपना पक्ष

Shailendra Singh

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों के लिए लिखा पत्र, जानें MSP को लेकर क्या कहा-

Aman Sharma

Aaj Ka Panchang: 28 अगस्त 2022 का पंचांग, जानें आज का नक्षत्र और राहुकाल

Rahul